रीवा

रीवा : जानिए ऐसा क्या हुआ कि कुछ देर में छा गए धुए के बादल, देखते ही देखते भागने लगे लोग फिर ....

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:07 AM GMT
रीवा : जानिए ऐसा क्या हुआ कि कुछ देर में छा गए धुए के बादल, देखते ही देखते भागने लगे लोग फिर ....
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा. शहर के कोष्टा में स्थित कचरा प्लांट में दोपहर बाद अचानक तेज आग भड़क उठी। देखते ही देखते पूरा परिसर धुंए की आकोश में आ गया। रीवा-हनुमना हाइवे तक धुएं का प्रभाव बना रहा। बढ़ते धुएं को देखते हुए वहां से निकल रहे वार्ड 15 के पार्षद अशोक पटेल ने निगम अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड के दमकल भेजे गए। बताया गया है कि धुंआ इतना अधिक था कि आसपास कुछ नजर नहीं आ रहा था कि आग कहां पर लगी है। आसपास रहने वाले लोगों में भी भय का माहौल बन रहा था, जब आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया तो एक हिस्से से धुंआ कम हुआ। इसके पहले भी कचरा प्लांट में आग लगती रही है लेकिन इस बार कई हिस्सों में एक साथ आग भड़की, जिसकी वजह से उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। देर शाम तक निगम का अमला इसमें मशक्कत करता रहा। कुछ साल पहले भी यहां पर तेज आग भड़की थी, जिसकी वजह से वहां पर कचरे से खाद बनाने वाला प्लांट और उसके आसपास खड़े निगम के वाहन भी जलकर खाक हो गए थे।

कंपनी की लापरवाही आई सामने शहर में कचरा कलेक्शन का काम रामकी ग्रुप की एमएम होल्डिंग कंपनी को दिया गया है। बीते महीने ही शासन का निर्देश आया था कि कचरा प्लांट में आग लगने से बचाने के लिए उसके ढेर को चार हिस्सों में बांटा जाए। साथ ही भीतर तक फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचे, इसके लिए व्यवस्था बनाई जाए। निगम के अधिकारियों ने इस व्यवस्था का काम कंपनी को ही सौंप दिया। इसके बाद निगम के अधिकारियों की ओर से कोई परीक्षण नहीं किया गया कि वहां पर क्या व्यवस्था बनाई गई है। यदि कंपनी ने काम किया होता तो आग बुझाने में सहूलियत मिलती। स्थानीय लोगों ने कंपनी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।

जहरीले धुंए से बीमारी फैलने का खतरा कचरे से उठने वाले धुंए को जहरीला माना जा रहा है क्योंकि इसमें केमिकल से जुड़े कचरे भी फेंके जा रहे हैं। तेज गति से निकलने वाले धुंए की वजह से लोगों को परेशानी भी हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा है कि इस धुंए की वजह से सांस लेना मुश्किल होता है। इस मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी आरएस परिहार ने कहा है कि यदि धुंए की वजह से किसी को समस्या हो रही है तो उसके प्रदूषण की जांच कराएंगे।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story