रीवा

रीवा : घूम रहे है बाहर तो जाइए तुरंत घर, बाजारों में पसरा सनाटा क्योकि...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:07 AM GMT
रीवा : घूम रहे है बाहर तो जाइए तुरंत घर, बाजारों में पसरा सनाटा क्योकि...
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। इस साल गर्मियों में पहली बार पारा 46 डिग्री पहुंच गया है। पिछल सालों में में रीवा का यह अधिकतम तापमान है। इसी बीच अगामी दो दिनो में अभी पारा और बढऩे की संभावना मौसम विभाग बता रहा है। ऐसे में आने वाले दिन लोगों के लिए मुश्किल भरे हो सकते है। बताया जा रहा है पिछल दो सालों में नौतपा में पहली सूरज आग उगल रहा है और पारा 46 डिग्री के पहुंच गया है वहीं लू के चलने से लोगों को बुरा हाल है। 25 मई से नौतपा प्रांरभ होने के बाद लगातार तापमार में वृद्धि हो रही है। 25 मई को जहां अधिकतम तापमान 41.3. डिग्री था। वहीं पांच बाद पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग की अनुसार अभी जो सिस्टम बना है उसमें उत्तर इलाकों में तापमान और अधिक बढ़ेगा। अगामी दो दिनों तक इससे कोई राहत नहीं मिलेगी। नौतपा में भीष्ट गर्मी के चलते सुबह 8 बजे से लू चल रही है इन गर्म हवाओं के कारण रात 9 बजे तक लोगों को तपन महसूस हो रही है।

बाजार व चौराहों में सन्नाटा नौतपा में सूरज के आग उगलते देख लोगों को जनजीवर पर असर पड़ रहा है। इससे बाजार व चौराहें में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं गर्मी के कारण लोगों को बुरा हाल है। लोग घरो में कैद होकर रह गए है। वहीं चिकित्सक भी बढ़े हुए तापमान को लेकर धूप में नहीं निकलने की सलाह दे रहे है। चिकित्सकों बताते है तेज धूप में पानी की कमी से लू लगने की संभावना अधिक रहती है। ऐसे में वह खाली पेट नहीं रहे साथ ही पानी को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने की बात कह रहे है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story