रीवा

रीवा को मिलने वाली है नई सौगात, दूसरा कन्या महाविद्यालय, मिनी स्टेडियम सहित इन विकास कार्यो में लगेगी मुहर...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:06 AM GMT
रीवा को मिलने वाली है नई सौगात, दूसरा कन्या महाविद्यालय, मिनी स्टेडियम सहित इन विकास कार्यो में लगेगी मुहर...
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। जन भावना के अनुरूप रीवा के समुचित विकास के लिए जिले को विकास की नई सौगात दिए जाने जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरुमीत सिंह मंगू ने मुख्यमंत्री कमलनाथ जी व प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया जी को पत्र लिख कर मांग किया कि रीवा शहर में एक मात्र वर्षो से कन्या महाविद्यालय संचालित है,

जनसंख्या बढ़ने के साथ बेटियों के उच्च शिक्षा हेतु एक और कन्या महाविद्यालय की मांग लगातार 15 वर्षो से हो रही है किन्तु पिछली सरकार ने बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ के झूठे नारे के अलाबा कुछ नही किया, कांग्रेस की सरकार जनता की सरकार है जिस कारण जन भावना अनुरूप शहर में एक कन्या महाविद्यालय देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी जी के नाम से संचालित किए जाने की घोंषणा की जाय। साथ ही बेटी पढायो, बेटी बचाओ की दिशा में शहर के वार्ड 5 ढेकहा जो सतना के बेला व सेमरिया क्षेत्र का केंद्र स्थान है में एक कन्या हाई स्कूल की स्थापना की जाय एवं शहर के वार्ड 27 केंद्रीय जेल के पास खाली मैदान को बच्चों के खेल के लिए मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाय, इससे कई गरीब व दलित बस्तियो के बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा

[poll id="6"]

इसी तरह शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने शहर के बढ़ते यातायात दबाव को कम करने शहर के पड़रा एजीकालेज चौराहा से बेंकट चौराहा तक सड़क को फोर लाइन सड़क में अपग्रेट किये जाने की मांग की तथा पत्र के माध्यम से श्री मंगू ने मुख्यमंत्री जी से रीवा के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के गढ़-कटरा स्थित देश का प्रमुख बौद्ध स्तूपो में एक देउर कोठार बौद्ध स्तूप को बौद्ध पर्यटन केंद्र तथा देवतालाब विधानसभा स्थित शिव नगरी देवतालाब (जो चारो धाम के यात्रियों का प्रमुख धर्म केंद है) को धार्मिक पर्यटन केंद्र घोंषित किये जाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ जी लोकसभा चुनाव अधिसूचना के बाद उक्त मांगो को गम्भीरता पूर्वक जरूर पूरा कर रीवा को उक्त सौगात देंगे।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story