रीवा

रीवा: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हाथों सिद्धार्थ श्रीवास्तव हुए सम्मानित

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:00 AM GMT
रीवा: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हाथों सिद्धार्थ श्रीवास्तव हुए सम्मानित
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। उत्कृष्ट समाज सेवा एवं साहित्य सेवा के लिए सामाजिक कार्यकर्ता, युवा कवि एवं छात्र नेता सिद्धार्थ श्रीवास्तव को अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय ने "विंध्य प्रतिभा सम्मान" से अलंकृत किया। सिद्धार्थ को यह सम्मान केंद्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, स्वच्छता एवं पेयजल भारत सरकार नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रदान किया। विश्विद्यालय के पं. शंभूनाथ शुक्ला सभागर में आयोजित स्व. कुशाभाऊ ठाकरे व्याख्यान माला में मंचासीन जिन अतिथियों ने सिद्धार्थ को सम्मानित होने पर शुभकामनाएं व्यक्त की, उनमें प्रमुख रूप से भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक कैलाश विजयवर्गीय, खनिज, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, सांसद रीवा लोकसभा जनार्दन मिश्रा, सांसद राज्यसभा सीधी, अजय प्रताप सिंह, सामाजिक एवं राजनैतिक विचारक भगवत शरण माथुर एवं कुलपति अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय प्रो.के.एन.सिंह. यादव शामिल है। उक्त आशय की जानकरी युवा कवि राजराखन पटेल ने आज यहां पर जारी अपनी एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

सिद्धार्थ श्रीवास्तव को सम्मानित करते के पश्चात विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. के. एन. सिंह यादव ने कहा कि सिद्धार्थ ने विगत कई वर्षो से युवा उत्सव की वाद विवाद एवं तात्कालीन भाषण जैसी प्रतियोगिताओं में विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर में किया, समाज कार्य की इंटर्नशिप के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में पांडिचेरी की राज्यपाल किरण बेदी से भी सराहना प्राप्त की, बाढ़ पीड़ितों की सेवा सहित स्वच्छता कार्यक्रमों में अपना विशिष्ट योगदान दिया, स्वर्ण जयंती वर्ष पर विश्विद्यालय के समस्त कुलपतियों का जिक्र अपनी विशेष कविता में किया, ये समस्त बातें सिद्धार्थ की सामाजिक और साहित्यिक विशिष्टता को दर्शाती है, इसी विलक्षण प्रतिभा के कारण एवं साहित्य व समाज सेवा हेतु विश्विद्यालय परिवार सिद्धार्थ को "विंध्य प्रतिभा सम्मान" से सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

श्री पटेल ने अपनी विज्ञप्ति में आगे बताया है कि विश्विद्यालय के माध्यम से सामाजिक कार्य करने के अतिरिक्त सिद्धार्थ "नशा मुक्त रीवा-सशक्त रीवा", "अविरल बिछिया-निर्मल बिछिया" तथा "स्वच्छ भारत अभियान" जैसे सामाजिक आंदोलनों में भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे है, साथ ही विगत 20 वर्षो से राष्ट्रीय मंचो पर अपनी कविताओं की प्रस्तुति दे कर रीवा का नाम भी रोशन कर चुके है।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हाथों सम्मान हासिल करने पर रीवा के जिन साहित्यकारों, समाजसेवियों एवं राजनेताओं ने सिद्धार्थ को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है, उनमें प्रमुख रूप से विभागाध्यक्ष समाज कार्य विभाग डॉ अंजली श्रीवास्तव, वरिष्ठ शायर जनाब रफीक रीवानी, सिद्धार्थ के पिता एवं गुरु वरिष्ठ समाजसेवी सूभाष श्रीवास्तव, पार्षद शिवदत्त पांडेय, महिला नेत्री प्रज्ञा त्रिपाठी, डॉ अतुल पांडेय, डॉ शशांक पांडेय, कवि बृजेश सिंह सरल, अवध बिहारी पांडेय अवध, रामलखन केवट जलेश, राम सुंदर द्विवेदी, डॉ राजेन्द्र गुप्ता बैकुंठपुरी, कमल किशोर मिश्रा कमल, जानकी प्रसाद पांडेय, समाजसेवी इंजी. वशिष्ठ मुनि शर्मा, सुरेश विश्नोई, युवा रचनाकर साकेत श्रीवास्तव, सिद्धार्थ की मां ज्योत्सना श्रीवास्तव एवं बड़ी बहन शालिनी आशीष निगम आदि शामिल है।


Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story