रीवा

रीवा के युवक-युवती और 'बघेली' बोलने पर इंजीनियर दुल्हन ने तोड़ दी शादी, जानिए ऐसा क्या हुआ...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:07 AM GMT
रीवा के युवक-युवती और बघेली बोलने पर इंजीनियर दुल्हन ने तोड़ दी शादी, जानिए ऐसा क्या हुआ...
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। रीवा की बघेली बोली केवल विंध्य ही नहीं वरन प्रदेशभर में लोकप्रिय है। इसकी मिठास और अपनापन अनूठा है। रीवा के लोगों को तो यह सर्वाधिक प्रिय है। यहां तक कि राजघराने से जुड़े तथा अन्य संपन्न लोग भी बघेली में बात करने में गौरव महसूस करते हैं। लेकिन इस मीठी बोली ने एक शादी को तोड़ दिया।

[poll id="6"]

शायद यह पहला मामला है, जब बघेली बोलने पर कोई शादी टूटी है। लडक़ी को लडक़े वालों का बघेली में बात करना पसंद नहीं आया और उसने उन्हें गमहिया करार देकर शादी से इंकार कर दिया। यह मामला रीवा शहर का ही है। यहां एक होटल में रीवा के युवक और महाराष्ट्र में रहने वाली लडक़ी की सगाई थी। सगाई के समय युवक एवं उसके परिजन बघेली में बात कर रहे थे। लेकिन यह लडक़ी को पसंद नहीं आया। बघेली बोलने पर उसने लडक़े वालों को पिछड़ा और गमहिया करार देकर शादी से इंकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक समान थाना क्षेत्र में रहने वाले दो परिवारों के बीच शादी का रिश्ता तय हुआ था और सगाई का आयोजन इलाहाबाद रोड स्थित एक होटल में किया गया था। लडक़ी पुणे के किसी सॉटवेयर कंपनी में इंजीनियर है, जबकि लडक़ा बीई करके रीवा में ही ठेकेदारी का काम करता है। गुरुवार को सगाई का कार्यक्रम आयोजित था।

कार्यक्रम शुरू ही होने वाला था कि इसी दौरान उसके पास बैठीं वरपक्ष की महिलाएं आपस में बघेली में बात कर रही थीं। लडक़े के पिता और अन्य परिजन भी कुछ दूर बैठे आपस में बघेली में बात कर रहे थे। लडक़ा भी बघेली में ही बात कर रहा था। यह सब देखकर लडक़ी को अचानक न जाने क्या सूझा कि वह उठी और अपनी मां को इशारा करते हुए किनारे बुलाया तथा शादी के लिए मना कर दिया। लडक़ी ने कहा कि उसे ऐसा लग रहा है कि वह ऐसे ग्रामीण परिवेश में एडजस्ट नहीं कर पाएगी।

लडक़ी ने कहा कि लडक़े वाले भले ही रीवा शहर में मकान बनाकर रहते हैं, लेकिन उनके बात व्यवहार से ऐसा लग रहा है कि वे पूरी तरह से ग्रामीण हैं। ऐसे में आगे आने वाली पीढ़ी भी शहरी नहीं हो पाएगी और वह खुद को ग्रामीण परिवेश में एडजस्ट नहीं कर पाएगी। काफी देर तक लडक़ी के घरवालों ने उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन कोई मतलब नहीं निकला। अंतत: सगाई नहीं हो पाई और लडक़े वालों को बैरंग ही लौटना पड़ा।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story