रीवा

रीवा के 4 चोरों से अनुमानित 10 लाख कीमती 15 बाइक बरामद, कहीं आपकी बाइक भी तो नहीं...यहाँ देखें गाड़ियों की लिस्ट

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:12 AM GMT
रीवा के 4 चोरों से अनुमानित 10 लाख कीमती 15 बाइक बरामद, कहीं आपकी बाइक भी तो नहीं...यहाँ देखें गाड़ियों की लिस्ट
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। सतना जिले में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी ।लेकिन चोर वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकलते थे। पुलिस लंबे समय से उनकी तलाश कर रही थी। रामपुर बघेलान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रीवा के बदमाश सतना में वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते हैं। चोर इतने शातिर थे कि पुलिस विभाग की अपाचे गाड़ी को भी नहीं छोड़ा ।

पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर 23 जनवरी को रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र से हुई मोटरसाइकिल चोरी की तलाश के दौरान शक्ति सिंह पिता प्रेम सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी जय स्तंभ चौक थाना सिटी कोतवाली रीवा के पास मोटरसाइकिल होने की सूचना मिली। जिसे पुलिस दबिश देकर मोटरसाइकिल के साथ पकडऩे में सफलता प्राप्त की ।

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी के द्वारा अपने तीन अन्य साथी अशरफ अली अंसारी पिता वसीम अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी पोखरी टोला, ओमप्रकाश चौरसिया उर्फ लाला पिता ईश्वर दिन चौरसिया उम्र 28 वर्ष निवासी पोखरी टोला रीवा, बलराम कुशवाहा पिता चंद्रभान कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी बाणसागर कॉलोनी रीवा के संबंध में जानकारी दी।

पुलिस को सूचना मिली कि बलराम कुशवाहा चोरी की एमपी 19 एमबी 1966 बजाज पल्सर गाड़ी रखा हुआ है। सूचना मिलते ही सतना पुलिस ने दविश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने गाड़ी बरामद करा दिया। साथ ही पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ पर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 03 ए 2665 टीवीएस अपाचे ,मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 19 एम एल 6995 ,बजाज मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 17 एमजी 0356, मोटरसाइकिल स्कूटी बिना नंबर की, क्रमांक एमपी 17 एमएम 5606 ,स्कूटी क्रमांक एमपी17 एस53 51 ,मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 17 एमसी 2705, मोटरसाइकिल एमपी 19 एस3 502, मोटरसाइकिल एमपी 17 एमजी 7138 ,मोटरसाइकिल सीजी 04 एमजी 6250 , मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 17 एमबी 9151, मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी17 एम एल 6795 ,मोटरसाइकिल होंडा ड्रीम बिना नंबर की मोटरसाइकिल एमएच 14बीई 1682 हीरो शाइन कंपनी, मोटरसाइकिल एमपी एमएम 5941 हौंडा शाइन कंपनी की कुल 15 मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत 10 लाख की जप्त की गई ।सभी आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जमानत न मिलने के चलते जेल भेज दिया गया है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story