रीवा

कर्नल की वर्दी पहने रीवा के 16 वर्षीय नाबालिक ने छुटा दिए भोपाल पुलिस के पसीने, जानिए क्या है मामला...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:01 AM GMT
कर्नल की वर्दी पहने रीवा के 16 वर्षीय नाबालिक ने छुटा दिए भोपाल पुलिस के पसीने, जानिए क्या है मामला...
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

भोपाल। राजाभोज एयरपोर्ट पर कर्नल की ड्रेस पहने घूम रहे एक युवक को गांधीनगर पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस को वर्दी का रौब दिखाते हुए आरोपी ने एसआई के कंधे पर हाथ रखते हुए सख्त लहजे में कहा-सब ठीक चल रहा है। नई भर्ती के होने के कारण एसआई कुछ समझ नहीं पाया लेकिन सीनियर अधिकारियों के आने के बाद कर्नल की वर्दी पहने युवक सवालों का जवाब नहीं दे पाया और टूट गया। रोते हुए बोला अंकल मैंने तो शौक-शौक में पहन ली थी।

पुलिस ने पूछताछ की तो बयां कर दी सच्चाई

अब तक की पूछताछ में आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस को नहीं मिला है। ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया कि वह वर्दी लगाकर कुछ संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हो। गांधीनगर पुलिस को रविवार शाम 5:30 बजे कर्नल की वर्दी पहने एक संदिग्ध के राजा भोज एयरपोर्ट पर जाने की सूचना मिली।

मामले की जांच कर रहे एएसआई गांधीनगर मोहम्मद लईक के अनुसार, सूचना देने वाले युवक से वर्दी पहने संदिग्ध ने एयरपोर्ट के बारे में पूछताछ की थी। हमने घेराबंदी कर पार्किंग से संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। वह कर्नल की वर्दी पहने था। उसके दोनों कंधों पर तीन-तीन स्टार थे। पार्किंग में उसने एक नए एसआई के कंधे पर हाथ रखा और कहा सब ठीक है। कद काठी अच्छी होने के कारण कोई भी उस पर पहली नजर में मिलिट्री का नहीं होने का संदेह नहीं कर सकता था।

वरिष्ठ अफसरों ने जब उससे आई कार्ड मांगा, तो वह बातें बनाने लगा। यहीं से पुलिस को संदेह हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सच्चाई बयां कर दी। उसकी पहचान रीवा निवासी साढ़े 16 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई। वह हाथ जोड़ते हुए बोला- अंकल एयरपोर्ट पार्किंग में मेरे मामा रहते हैं। मैं उन्हीं के पास रह रहा हूं।

एएसआई के अनुसार-अब तक उसके मामा के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। हम उनका पता लगा रहे। बाल अपचारी का कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला। कर्नल की ड्रेस पहनकर एयरपोर्ट के आसपास घूमने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया है।

लोकसेवक की यूनिफॉर्म या नाम के उपयोग पर दर्ज होता है मामला

लोकसेवा के अंतर्गत आने वाले विभागों की यूनिफॉर्म पहनना या फिर उनके नाम का उपयोग करना अपराध के दायरे में आता है। इसमें पुलिस धारा 170 के तहत लोक सेवा अधिनियम में कार्रवाई करती है। यह गैर जमानती अपराध होता है।

पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। ना ही उसके द्वारा वर्दी का कोई गलत उपयोग करना पाया गया है। उसकी मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है। वह आर्मी में जाना चाहता है, लेकिन अब तक उसका चयन नहीं हो पाया है। ऐसे में वह खुद को कर्नल समझकर वर्दी पहनने लगा है।- नीरज सोनी, एएसपी जॉन-4

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story