रीवा

रीवा: कुख्यात अपराधी इरशाद गिरफ्तार, बदमाश को पकड़ने पुलिस को करनी पड़ी एयरगन से फायरिंग

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:07 AM GMT
रीवा: कुख्यात अपराधी इरशाद गिरफ्तार, बदमाश को पकड़ने पुलिस को करनी पड़ी एयरगन से फायरिंग
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में लिप्त दस हजार के कुख्यात इनामी बदमाश इरशाद अली को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी इरशाद के कब्जे से लोडेड पिस्टल सहित बोलेरो में लोड 40 पेटी शराब व उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है।

[poll id="6"]

एसपी आबिद खान ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी इरशाद पुत्र मुराद खान निवासी अमहिया थाना सिविल लाइन अपने दो अन्य साथी दिवाकर पटेल पुत्र शिवनाथ पटेल निवासी टीकर थाना गोविंदगढ़ और सूरज चौरसिया पुत्र गोपाल चौरसिया निवासी ग्राम खजुहा थाना गुढ़ के साथ बोलेरो क्रमांक एमपी 53 सी 0782 में शराब की खेप लेकर सीधी जिले के चुरहट की तरफ से रीवा की ओर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक ने उनकी धरपकड़ के लिए डीएसपी राजीव पाठक के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिये।

टीम ने गुढ़ के समीप नहर के किनारे घेराबंदी कर ली, लेकिन शातिर बदमाश पुलिस की घेराबंदी तोडक़र भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान नहर में गिरने से उसका पांव फै्रक्चर हो गया। तत्पश्चात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा बोलेरो सवार अन्य दोनों तस्करों को भी पकड़ लिया गया। वहीं घायल आरोपी को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वाहन की तलाशी के दौरान 40 पेटी देसी शराब बरामद की गई है। वहीं इरशाद के पास से एक लोडेड पिस्टल मिली है, जिसमें 4 जिंदा कारतूस थे।


यह भी पढ़ें: रीवा: 'चोर' से बना 'तस्कर', जानिए कैसे इरशाद ने अवैध कारोबार से बना ली थी अकूत संपत्ति

पुलिस ने एयरगन से किया फायर आरोपी इरशाद इतना शातिर था कि उसके पास हमेशा लोडेड गन एवं अन्य हथियार मौजूद रहते हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने एयरगन से फायर किया।

चुरहट से लेकर आ रहा था शराब की खेप : शराब व नशीली कफ सिरप सहित अवैध हथियार बिक्री के अलग-अलग मामलों में वांटेड इरशाद पुलिस की हिट लिस्ट में होने के बावजूद आरोपी का बेखौफ होकर अवैध कारोबार संचालित उसके तगड़े नेटवर्क का एक बड़ा सबूत है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात आरोपी सीधी जिले के चुरहट से शराब की बड़ी खेप लेकर रीवा आ रहा था। इसकी भनक पुलिस को लग गई और इस बार पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया।

इनकी रही भूमिका : कुख्यात अपराधी को पकडऩे में क्राइम ब्रांच टीम के राजीव पाठक सहित उनकी टीम में शामिल आरक्षक हफीजुर्रहमान सहित बिछिया थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा, विश्वविद्यालय थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय, गुढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर सहित आरक्षक दीपक मिश्रा, संदीप शुक्ला, अंकित पटेल, शशांक, पवन पाठक, अनुरोध तिवारी, अनिल आट्या व तुससी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story