रीवा

रीवा की पुलिस को मिली ये गाड़िया, आवंटन के पूर्व पुलिसकर्मियों के पुत्र कर रहे गाडिय़ों की सैर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:00 AM GMT
रीवा की पुलिस को मिली ये गाड़िया, आवंटन के पूर्व पुलिसकर्मियों के पुत्र कर रहे गाडिय़ों की सैर
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। पुलिस विभाग को नई गाडिय़ों का आवंटन हुआ है। दो पहिया वाहनों की खेप रीवा पहुंची है जिन्हें थानों को आवंटित किया जाएगा। करीब दर्जनभर से अधिक गाडिय़ां आई है। हालांकि अभी उक्त गाडिय़ां पुलिस लाइन में ही खड़ी है।

जल्द होगा आवंटन हासिल जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों को बीट में घूमने के लिए जल्द ही नयी गाडिय़ां आवंटित हो जाएगी। पुलिस मुख्यालय भोपाल से दो पहिया वाहनों का आवंटन हुआ है जिन्हें आवश्यकतानुसार थानों को वितरित किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय से आवंटित गाडिय़ां रीवा पहुंच चुकी है जिनको जल्द संबंधित थानों व कर्मचारियों को आवंटित किसर जाएगा।

पुलिस लाइन पहुंची बाइकें करीब 17 बाइकें पुलिस लाइन पहुंची है। यातायात थाने के लिए पांच बुलट गाडिय़ां आई है। यातायात पुलिसकर्मी बुलट गाडिय़ों में यातायात व्यवस्था संभालेंगे। इसके अतिरिक्त शेष रेसिंग बाइकें आई है जिनको थानों में दिया जाएगा। उक्त गडिय़ां बीट के कर्मचारियों को दी जा सकती है ताकि बाइकों से वे अपराधियों का पीछा कर सकें। एक दो दिन में उक्त गाडिय़ां आवंटित हो जाएंगी। वर्तमान समय में पुलिस विभाग के पास मौजूद अधिकांश बाइकें कंडम हालत में हैं। नई बाइकों के आने से पुलिसकर्मियों को कंडम गाडिय़ों से मुक्ति मिल जायेगी।

आवंटन के पूर्व पुलिसकर्मियों के पुत्र कर रहे गाडिय़ों की सैर आवंटन के पूर्व ही उक्त गाडिय़ों की सैर पुलिसकर्मी के पुत्र कर रहे हैं। अधिकांश पुलिसकर्मी इन गाडिय़ों का उपयोग निजी हित में करते देखा जा रहे है। एक दिन पूर्व ही सोशल मीडिया में फोटो वायरल हुई थी जिसमें एक पुलिसकर्मी का पुत्र ट्यूशन पढऩे के लिए यह बाइक लेकर गया था। कुछ पुलिसकर्मी भी अनाधिकृत रूप से इन गाडिय़ों का उपयोग कर रहे हैं।

पुलिसकर्मियों को होगी सुविधा नई बाइक मिलने से पुलिसकर्मिंयों को काफी सुविधा होगी। वारदतों की पड़ताल करने एवं अपराधियों को पकडऩे में मदद मिलेगी। मौजूदा बाइकें खटारा हो चुकी हैं जो खुद ही मुसीबत बनी हुई हैं। ऐसे में गली मोहल्लों में जाने के लिए नई बुलट सुविधाजनक होंगी।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story