रीवा

रीवा: कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत के लिए उमड़े कांग्रेसी, हुआ आत्मीय स्वागत

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:01 AM GMT
रीवा: कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत के लिए उमड़े कांग्रेसी, हुआ आत्मीय स्वागत
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश के रीवा, सतना आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया गया। राहुल गुरूवार दोपहर सतना जिले के चित्रकूट पहुंचे, जहां से उन्होने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल सतना से सड़क मार्ग से शाम साढ़े 6 बजे रीवा पहुंचे, जहां हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राहुल का आत्मीय स्वागत किया।

राहुल इन दिनों संकल्प यात्रा के लिए मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। भोपाल के बाद राहुल गुरूवार को विन्ध्य क्षेत्र पहुंचे, जहां से उन्होने चुनावी शंखनाद किया। सतना के बाद रीवा पहुंचे राहुल गांधी का जगह जगह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। राहुल की रैली जयस्तंभ से प्रकाश चौक, अस्पताल चौराहा होते हुए सिरमौर चौराहा पहुंची, जहां राहुल ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के संबोधन के दौरान भी राहुल ने पीएम मोदी पर राफैल डील को लेकर हमला बोला एवं कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाएं हम 10 दिनों में किसानों के पूरे कर्जें माफ कर देंगे। कांग्रेस अध्यक्ष के साथ प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें। राहुल गांधी ने बस से रोड शो किया, इस दौरान बस में ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ, अजय सिंह राहुल एवं जीतू पटवारी मौजूद रहें।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी तय समय से लगभग दो घंटा लेट 6.27 मिनट पर बेला से रीवा पहुंचे। सबसे पहले बेला जेपी मोड़ पर राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया। गीत-संगीत से भी स्वागत हुआ। इसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ा और चोरहटा हवाई पट्टी के पास कांग्रेस के नेताओं द्वारा भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। विधायक द्वय सुंदरलाल तिवारी, सुखेन्द्र सिंह बन्ना, शहर एवं ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू एवं त्रियुगीनारायण शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर राहुल गांधी का स्वागत किया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, सत्यव्रत चतुर्वेदी, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का भी रीवा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद रेलवे मोड़, ढेकहा चौराहे पर भी उनका स्वागत किया गया।

जय स्तंभ चौराहे से जैसे ही शहर में रोड-शो पहुंचा तो सड़क के दोनों किनारे पर राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम जुट गया। दुकानों से लोग बाहर निकल आए और छतों पर खड़े लोग हाथ जोड़कर राहुल गांधी का स्वागत किया। राहुल गांधी ने भी हाथ जोड़कर रीवा वासियों का अभिवादन स्वीकार किया। शहर के अंदर भारी भीड़ होने से उनका काफिला रेंगते हुए चल रहा था। रीवा के लोग, राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए भीड़ की परवाह न करते हुए आगे आने की होड़ में लगे थे। रोड-शो के दौरान पूरे शहर में राहुल गांधी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे।

बोले राहुल, भैय्या भीड़ बहुत है.. ट्रांसपोर्ट नगर में जैसे ही राहुल गांधी पहुंचे कि कार्यकर्ताओं ने मंच पर बुलाने की अपील करने लगे। राहुल गांधी वाहन से ही बोले कि भैया भीड़ बहुत है। अबकी आप की सरकार, कांग्रेस की बनने जा रही है। अभी आगे जाना है आज नहीं उतर पाएंगे, आगे लोगों से मिलना है। राहुल गांधी गाड़ी पर से ही माइक थामा और लोगों को संबोधित करते हुए आगे निकल लिए।

लगते रहे राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे शहर में निकाले गए लगभग सात किमी लंबे रोड-शो के दौरान राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगते रहे। पूरे जिले से आए हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह रहा। रोड-शो में काफिले के साथ चल रहे कार्यकर्ता नारे लगाते हुए चल रहे थे। उनका उत्साह भी बड़े नेता बढ़ाते रहे। काफिले में शामिल मप्र के बड़े नेताओं के लिए भी कार्यकर्ता नारे लगाते रहे।

शहर में यहां से गुजरा राहुल का काफिला राहुल गांधी का रीवा में रोड-शो चोरहटा मोड़, खैरी मोड़, शिल्पी सिटी, चोरहटा थाना के सामने, गोड़हर मोड़, रेलवे मोड़, ट्रांसपोर्ट नगर, एजी कालेज तिराहा, ढेकहा तिराहा, कनौडिया काम्पलेक्स, जयस्तंभ चौक, व्यंकट रोड में खन्ना चौराहा, नगर निगम के सामने, स्टेच्यू चौराहा, प्रकाश चौराहा, छोटी दरगाह, अस्पताल चौराहा, गल्ला मंडी, अमहिया, बड़ी दरगाह होते हुए रोड-शो सिरमौर चौराहा पहुंचा, जहां पर सभा को संबोधित किया।

शहर के सभी रास्ते जाम राहुल गांधी अन्य नेताओं के साथ जैसे ही चोरहटा पहुंचे, कार्यकर्ताओं की भीड़ इतनी बढ़ गई थी, कि पुलिस को व्यवस्था बनाने में पसीना आ गया। एक समय तो अफरा-तफरी मच गई जब चोरहटा में पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर दौड़ लगा दी। वहीं ढेकहा से लेकर सिरमौर चौराहे तक रोड-शो के दौरान सभी रास्ते जाम हो गए थे। बढ़ते हुए कार्यकर्ताओं के हुजूम के कारण लोगों को पैदल निकलना मुश्किल हो रहा था। मुख्य शहर के सभी रास्ते लगभग जाम हो गए थे।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story