रीवा

रीवा: कलेक्टर की दखल के बाद शुरू हुई बस सेवा, रेलवे स्टेशन में अलग होगा स्टॉपेज, वहीं से होगा संचालन

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:00 AM GMT
रीवा: कलेक्टर की दखल के बाद शुरू हुई बस सेवा, रेलवे स्टेशन में अलग होगा स्टॉपेज, वहीं से होगा संचालन
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। नगर निगम की सूत्र सेवा का संचालन रविवार से फिर शुरू हुई। रेलवे स्टेशन से ही सिटी बस चलीं। कलेक्टर ने बसों के लिए अलग से एक स्टॉपेज बनाने के लिए कहा है। फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी। इसके बाद निगम रेलवे प्रबंधन से अनुमति लेकर वहां बस स्टॉपेज का निर्माण करायेगा। यह निर्णय शनिवार को आरसीटीएसएल, बस ऑपरेटर्स और ऑटो यूनियन के बीच हुई बैठक में लिया गया।

बैठक में कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सभी की समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने कहा कि सिटी बसों का संचालन रेलवे स्टेशन से किए जाने से जनता को सुविधा मिलेगी। इसके लिए एक अलग स्टॉपेज ऑटो स्टैंड की तरह रेलवे स्टेशन के बाहर बनाया जाए, जहां से बसों का संचालन किया जाए। इस स्टापेज से ही नगर सेवा व सिटी बसों का संचालन किया जाए। बसें व ऑटो रेलवे स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र में नहीं जाएंगे। यदि बस चालक व ऑटो चालक नियम तोड़ते नजर आते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने भी अपनी समस्याएं रखीं व कलेक्टर के निर्णय का समर्थन किया। उनका कहना था कि बसें रेलवे स्टेशन गेट पर ही खड़ी हो जाती हैं, जिसके चलते ऑटो को सवारी नहीं मिल पाती। कलेक्टर ने कहा कि बसें ज्यादा समय तक रेलवे स्टेशन में खड़ी भी नहीं की जाएंगी। ट्रेन के समय के अनुसार बसों का टाइम टेबल सेट किया जाए और उसी समय पर बसें रेलवे स्टेशन पहुंचें।

सिटी बस स्टाप की हो नंबरिंग

बैठक में कलेक्टर ने निगम अधिकारियों से कहा कि शहर में जल्द सिटी बस स्टापेज बनाए जाएं व जो स्टापेज बने हैं उनमें नंबरिंग की जाए। ताकि इन नंबरों के हिसाब से ही सवारी टिकट ले सकें। बैठक में निगमायुक्त आरपी सिंह से सिटी बस सेवा संबंधी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सवाल पूछे गए, लेकिन वह इनका जवाब नहीं दे सके। कलेक्टर ने कहा कि बिना किसी तैयारी के सिटी बसें यों चला दी गईं। परिवहन अधिकारी को भी फटकार लगाई गई कि किस आधार पर उन्होंने बसों के रूट तय किए हैं। योजना में निर्धारित रूटों पर ही बसें चलाई जाएं। यदि ऐसा नहीं होता है तो परिवहन विभाग इस पर सत कार्यवाही करे। बैठक में एएसपी आशुतोष गुप्ता, एसडीएम हूजूर बलवीर रमन, परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी, निगमायुक्त आरपी सिंह, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुला, ऑटो यूनियन अध्यक्ष अशोक द्विवेदी, सचिव रमाकांत तिवारी, सिटी बस संचालक कंपनी के रमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

सुबह पुलिस सुरक्षा में हुआ संचालन

बैठक से पूर्व ही सिटी बस कंपनी ने चोरहटा पुलिस व जीआरपीएफ की सुरक्षा में बसों का संचालन शनिवार सुबह शुरू कर दिया। पुलिस देख ऑटो चालकों ने भी इसका विरोध नहीं किया। दोपहर हुई बैठक के बाद अब बसों का संचालन बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ही किया जाएगा।


Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story