रीवा

रीवा : कचरे के ढेर में मिला इंसान का कटा पैर, पुलिस के होश उड़े, जानिए क्या है मामला

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:11 AM GMT
रीवा : कचरे के ढेर में मिला इंसान का कटा पैर, पुलिस के होश उड़े, जानिए क्या है मामला
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा. कचरे के ढेर में मानव शरीर का अंग बरामद होने की सूचना से शहर में सनसनी फैल गई। यह अंग किसी युवक का है जिसे काटकर फेंका गया है। पुलिस ने उसे मर्चुरी में रखवाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर वास्तविकता का पता लगाने में जुटी है।

कचरे के ढेर में पड़ा था पैर अमहिया थाना अन्तर्गत सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पीछे मानव अंग बरामद हुआ है। सोमवार को कुछ लोगों ने इंसान का पैर कचरे के ढेर में पड़ा देखा था। घटना से पूरे मोहल्ले में सनाका खिंच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पैर किसी 30 से 35 वर्षीय युवक का था। घटनास्थल पर पैर के अलावा कोई मानव अंग नहीं मिले है। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।

पैर कटने के कारण तलाश रही पुलिस युवक का बीमारी के चलते अस्पताल में पैर कटा है या फिर वह किसी बड़ी घटना का शिकार हुआ है यह अभी कह पाना मुश्किल है। पुलिस ने आशंका जता रही है कि युवक का अस्पताल में किसी बीमारी की वजह से पैर कटा है। उसे लापरवाहीपूर्वक कचरे के ढेर में फेंक दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा।

पुलिस ने शुरू की जांच कचरे के ढेर में मानव शरीर का पैर बरामद हुआ हे। पैर किसी 30 से 40 वर्षीय व्यक्ति का है जो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पीछे पड़ा हुआ था। फिलहाल उसके ंसंबंध में कुछ कह पाना मुश्किल है। पोस्टमार्टम के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा। शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story