रीवा

रीवा : आचार संहिता हटने के बाद रफ़्तार पकड़ेगा रीवा का विकास, 800 करोड़ से अधिक के काम होंगे शुरू....

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:07 AM GMT
रीवा : आचार संहिता हटने के बाद रफ़्तार पकड़ेगा रीवा का विकास, 800 करोड़ से अधिक के काम होंगे शुरू....
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

REWA: चुनाव आचार संहिता हट गई है। अब रीवा में करोड़ों रुपए के बंद पड़े काम फिर से शुरू होंगे। निर्माण एजेंसियों के खाते में जल्द ही बजट पहुंचने के आसार हैं। इतना ही नहीं, कई सालों से चल रहे प्रोजेट का श्रीगणेश भी संभव है। इसमें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एक है। रीवा में करीब 800 करोड़ से अधिक के काम फंसे हैं। ज्ञात हो कि सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार ने सभी विभागों के बजट पर रोक लगा दी थी। मदों पर ताले जड़ दिए हंै।

रीवा में चल रही सडक़ों का निर्माण इसी वजह से रुक गया था। बजट सत्र के बाद जब उमीद जगी तो लोकसभा चुनाव शुरू हो गए। बजट न मिलने से ठेकेदारों ने भी निर्माण कार्यों से हाथ खड़े कर दिए थे। सडक़ों के साथ अस्पताल, मकान और दुकान के निर्माण पर पूरी तरह से बे्रक लग गया था। केन्द्रीय मद से बन रही सडक़ों की चाल भी धीमी पड़ गई थी। रीवा की करीब 150 से ज्यादा सडक़ें बजट की तंगी के कारण चलने लायक नहीं बचीं। इन सडक़ों का मेंटीनेंस, रिकंस्ट्रशन सहित अन्य कार्यों के आदेश लटक गया था।

अब लोकसभा चुनाव के बाद आचार संहिता हटा दी गई है। उमीद है कि रुके हुए कार्यों के लिए सरकार से बारिश के पहले बजट भी मिल जाएगा। जिससे खस्ताहाल सडक़ों पर सफर बारिश में फिसलन भरा नहीं रह जाएगा। सभी डिवीजन में 800 करोड़ के काम फंसे पीडल्यूडी के पांच डिवीजन में करीब 800 करोड़ के काम फंसे हुए हैं। उपसंभाग क्रमांक एक और तीन में करीब 600 करोड़ की सडक़ों का निर्माण बंद है। मऊगंज, त्योंथर और मनगवां में करीब 200 करोड़ के कार्य प्रभावित है। इन सडक़ों के बंद होने से लोगों के सामने सुगम यातायात की समस्या खड़ी हो गई है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story