रीवा

रीवा: अस्पताल में युवकों का उपद्रव, गाली-गलौंज के साथ की मारपीट, जानिए कारण...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:01 AM GMT
रीवा: अस्पताल में युवकों का उपद्रव, गाली-गलौंज के साथ की मारपीट, जानिए कारण...
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में देर रात घटना से मची अफरा-तफरी, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला


रीवा. देर रात अस्पताल पहुंचे दो युवकों ने जमकर उपद्रव किया। आरोपियों ने अस्पताल में मौजूद चिकित्सक सहित स्टाफ से गाली-गलौज कर अभद्रता की। देर रात घटना से अस्पताल में हंगामा मच गया, हालांकि पुलिस के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।

आरोपी मौके से फरार घटना हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की है। यहां पदस्थ चिकित्सक डॉ. ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी सोमवार की रात नर्स सुनीता मिश्रा के साथ अस्पताल में मरीज सुखपति प्रसाद नाई का इलाज कर रहे थे। उसी दौरान आरोपी आनंद सिंह व मिंटू सिंह निवासी बन्ना पहुंच गए। दोनों ने अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों के साथ गाली-गलौज करते हुए झूमाझटकी शुरू कर दी। आरोपियों ने नर्स के साथ मारपीट की। इमरजेंसी कक्ष में घुसकर वहां रखी दवाइयां फेंक दी और रजिस्टर फाड़ दिया।

देर रात घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, हालांकि तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मंगलवार सुबह उन्होंने शिकायत थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। आरोपियों ने किस बात को लेकर घटना की थी इसका पता नहीं चल पाया है।

ड्रिप लगाने को लेकर हुआ था विवाद उक्त आरोपियों का ड्रिप लगाने की बात पर विवाद हुआ था। आरोपियों के गांव का एक व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती था जिसका चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा था। देर रात आरोपी उक्त मरीज को ड्रिप लगाने की बात बोल रहे थे लेकिन उसको ड्रिप लगाने की आवश्यकता नहीं थी जिससे डाक्टरों ने इंकार कर दिया था। इस बात को लेकर आरोपियों ने पहले डॉक्टर से विवाद किया और फिर नर्स के साथ मारपीट की।

अस्पताल में रखी दवाइंयों को फेंका डा. ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, सीएससी हनुमना ने बताया कि देर रात अस्पताल में ड्रिप लगाने की बात पर युवकों ने गाली-गलौज कर मारपीट की थी और अस्पताल में रखी दवाइयों को फेंक दिया। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए थे। आरोपी अकारण मरीज को ड्रिप लगाने का दबाव डाल रहे थे।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story