रीवा

रीवा : अमहिया में हुई हत्या का खुलासा, सिर्फ इसलिए कर दी हत्या

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:07 AM GMT
रीवा : अमहिया में हुई हत्या का खुलासा, सिर्फ इसलिए कर दी हत्या
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

हत्या के मामले की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने उक्त हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरतार कर मामले का खुलासा किया है। हत्या की वजह आपसी रंजिश एवं नशे का कारोबार बताया गया गया है। जिसमें मृतक आशिफ के दोस्त ने ही अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी है। पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी पूर्व से ही आपराधिक प्रवृाि के बताए गए हैं। जबकि शेष दो आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड पुलिस के पास नहीं है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 302 का मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है, शहर के अमहिया बड़ी दरगाह के समीप रहने वाले आशिक अंसारी उम्र 22 वर्ष की दिनदहाड़े बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद नकाबपोश बदमाश मौके से भाग निकले थे। इस में घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कुछ संदेहियों पुलिस ने नामजद करते हुए धारा 302, 34 ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध कर बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बदमाशों की पल्सर बाइक घटना स्थल से जत कर एक संदेही युवक को हिरासत में लिया था। जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने पूरे शहर में घेराबंदी कर विभिन्न स्थानों में दबिश दी और हत्या की वारदात में शामिल चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया। बताया गया है कि हत्या में एक दोस्त ने ही अन्य सथियों के साथ मिलकर घटना को अन्जाम दिया है। घटना की वजह अमहिया मोहल्ले में फल-फूल रहे नशे के अवैध व्यापार से होना बताई जा रही है। पकड़े गए चारों आरोपी नशीली कफ सिरप का नशा करते हैं। इन आरोपियों ने दिया हत्या को अंजाम पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आशिक अंसारी की हत्या के मामले में पुलिस ने विष्णु उर्फ रज्जन साकेत पिता कुन्नेलाल उम्र 20 वर्ष निवासी गल्ला मंडी अमहिया हाल शीनू सिंह का मकान कृष्णानगर, विकास विश्वकर्मा पिता बृजलाल विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 बैकुंठपुर हाल मुकाम सीनू सिंह का मकान कृष्णानगर, राजा खान पिता मोहमद हुसैन खान उम्र 20 वर्ष निवासी सफारी होटल के सामने अमहिया, सनी उर्फ मोगली खान पिता शहीद खान उम्र 19 वर्ष निवासी बड़ी दरगाह अमहिया शामिल हैं। जिन्हें सिविल लाइन पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों से गिरतार किया है।

पुलिस ने आरोपी रज्जन साकेत से घटना में प्रयुक्त खून से सना चाकू जत किया है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि इन आरोपियों में रज्जन साकेत एवं सनी उर्फ मोगली खान पूर्व से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं जिनके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में आपराधिक मामले भी पंजीबद्ध हैं।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story