रीवा

रीवा : 2500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ दबोचा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:05 AM GMT
रीवा : 2500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ दबोचा
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

सतना। जमीन का नामांतरण की एवज में रिश्वत मांगने वाले पटवारी को गुरुवार दोपहर लोकायुक्त रीवा टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। मुख्त्यारगंज स्थित निजी कार्यालय से पकड़े गए पटवारी के बयान दर्ज कर कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम में शामिल रहे निरीक्षक अरविंद तिवारी ने बताया कि पडऱा रीवा निवासी अरुण कुमार मिश्रा ने मैहर बायपास रोड पर सोनौरा मोड़ के पास जमीन खरीदी थी। इसी जमीन का नामांतरण कराने को अरुण ने हल्का 83 के पटवारी सुरेश प्रसाद मिश्रा को जमीन संबंधी दस्तावेज दिए। कई दिन बाद भी बिना रिश्वत काम नहीं हुआ। अरुण का कहना है कि जब वह बुधवार को पटवारी से मिलने आया तो उन्होंने तीन हजार रुपए मांगे।

किसी तरह बात 2500 रुपए पर तय हुई। इसके बाद लोकायुक्त को शिकायत कर दी गई। शिकायत की पुष्टि करते हुए लोकायुक्त टीम ने सुनियोजित तरीके से दबिश दी। अरुण ने पटवारी सुरेश मिश्रा को २५00 रुपए की रिश्वत दी तभी लोकायुक्त टीम ने छापा मार दिया। यह कार्रवाई लोकायुक्त निरीक्षक हितेंद्रनाथ शर्मा के नेतृत्व में हुई। इनके साथ कार्रवाई में निरीक्षक अरविंद तिवारी, विद्यावारिधि तिवारी, प्रधान आरक्षक विपिन त्रिवेदी, अखिलेश पटेल, आरक्षक शैलेन्द्र मिश्रा, प्रेम सिंह, अजय पाण्डेय, मनोज मिश्रा एवं धर्मेन्द्र जायसवाल शामिल रहे। रिश्वत के साथ पकड़े गए पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पैसा तो लगता है शिकायतकर्ता अरुण का कहना है कि उसने छह माह पहले जमीन की रजिस्ट्री कराई। जब वह नामांतरण और ऋण पुस्तिका के लिए पटवारी से मिला तो उन्होंने कहा पैसा लगेगा। बकौल अरुण, जब पटवारी को बताया कि पैसा नहीं लगता तो उन्होंने दो टूक कह दिया कि पैसा तो लगता है। जमीन के दस्तावेज पटवारी के यहां जमा करने के बाद कई चक्कर काटने पड़े। जब पटवारी सुरेश प्रसाद मिश्रा मिले तो उन्होंने कहा कि तीन हजार रुपए लगेंगे। सब का इतना ही लगता है। इस पर बात 2500 रुपए में तय हुई।

हर बात का पैसा लेते हैं लोकायुक्त कार्रवाई के दौरान मुख्त्यारगंज में रहने वाला एक व्यक्ति पहुंचा। राजस्व अमले की अंधेरगर्दी को बयां करते हुए वह कहने लगा कि यहां तो हर बात का पैसा लगता है। जब वह व्यक्ति तेज सुर में बात करने लगा तो अधिकारियों ने उसे शांत कराया और शिकायत दर्ज कराने के लिए लोकायुक्त रीवा का नंबर भी दिया।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story