रीवा

यूट्यूब देख रीवा के 2 युवकों ने सीखा फ्रॉड करना फिर विटनरी कम्पाउन्डर के खाते से उड़ा दिए 1.37 लाख रुपए..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:12 AM GMT
यूट्यूब देख रीवा के 2 युवकों ने सीखा फ्रॉड करना फिर विटनरी कम्पाउन्डर के खाते से उड़ा दिए 1.37 लाख रुपए..
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

बैकुंठपुर. 2 युवकों ने यूट्यूब देखकर ऑनलाइन फ्रॉड का तरीका सीखा। इसके बाद पे-टीएम व फ्लिपकार्ट के माध्यम से वेटनरी कंपाउंडर के खाते से 1.37 लाख ऑनलाइन ठगी कर ली।

मामले की रिपोर्ट कंपाउंडर द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच पश्चात मध्यप्रदेश के रीवा निवासी 2 आरोपी युवकों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार भरत प्रसाद शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पशु चिकित्सालय में परिचालक के पद पर कार्यरत है। उसका भारतीय स्टेट बैंक शाखा बैकुंठपुर में बचत खाता खोल रखा है। उक्त खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेटीएम एवं फ्लिपकार्ट के जरिए से 1 लाख 37 हजार 676 रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर निकाल लिया गया है।

पासबुक का प्रिंट कराने पर खाते में कम रकम देखने के बाद स्टेटमेंट निकलवाया। बैंक से पूछा तो स्टेटमेंट देखकर उन्होंने कहा कि खाते से पेटीएम एवं फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया गया है।

किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खाते से 8 नवंबर से 24 दिसंबर 2019 के मध्य लगातार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया गया है। मामले में धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।


ये हैं पकड़े गए आरोपी
कोरिया पुलिस ने विशेष टीम गठित कर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले २ आरोपी दिवाकर शुक्ला पिता राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, अनिकेत द्विवेदी पिता जयविर द्विवेदी ग्राम मड़वा थाना गोविंदगढ़ रीवा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी एलएन पटेल, एसआई एसके पैकरा, सतेंद्र तिवारी, सजल जायसवाल, विश्वनाथ सिंह, पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय सहित अन्य शामिल थे

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story