रीवा

बड़ी खबर : बीहर नदी में अगर पुल बना तो आ जायेगी तबाही | REWA NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:05 AM GMT
बड़ी खबर : बीहर नदी में अगर पुल बना तो आ जायेगी तबाही | REWA NEWS
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। बीहर नदी में बन रहे ईको पार्क व झूला पुल से नदी का जल प्रवाह अवरुद्ध होगा। ऐसे में बारिश के दिनों शहर में जलप्लावन की स्थिति बन जाएगी। इसलिए बीहर नदी में बन रहे पुल की ऊंचाई बढ़ाई जाए या फिर नदी का गहरीकारण किया जाए। इस ओर सरकार कदम नहीं उठाती तो जनता दल सेक्युलर उग्र आंदोलन करेगा। जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह ने पत्रकारवार्ता में यह बातें कही है। उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर बड़े आरोप लगाए है। कहा कि कि कई बार बीहर नदी के गहरीकरण की मांग पार्टी एवं अन्य जन संगठनों ने प्रशासन के समक्ष रखी । लेकिन रीवा विधायक के प्रभाव के चलते प्रशासन ने बीहर नदी का गहरीकरण नहीं कराया। बल्कि बीहर नदी में ईको पार्क का प्रोजेक्ट मंजूर कर दिया । इसके तहत नदी में बनने वाले झूला पुल 20 अगस्त 2016 को बाढ़ में बह गया। इसका निर्माण रुचि रियल्टी होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड इंदौर ने कराया था। इसके बाद अब पुन: कांग्रेस सरकार नदी में सीमेंट पुल बना रही है। जबकि 1997 की बाढ़ के बाद बनी छोटी पुल की ऊंचाई विक्रम पुल से 5. 41 मीटर कम की गई है।

बीहर बिछिया नदी पर शहर की सीमा में 8 पुलों का निर्माण है । ऐसे में यदि बीहर नदी के बीच ऊंचाई कम कर पुल का निर्माण होता है तो बारिश का पानी नदी से तीव्र गति से नहीं निकल पाएगा। ऐसे में बाढ़ की स्थिति निर्मित होगी। इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष इदरीश खान, संभागीय महासचिव नंदजी तिवारी, मोहम्मद अनीस अहमद, मोहम्मद आबिद, महासचिव रामेश्वर सोनी, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story