रीवा

बड़ी खबर : पांच लाख का इनामी डकैत बबली कोल की REWA में दस्तक, मची हलचल

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:05 AM GMT
बड़ी खबर : पांच लाख का इनामी डकैत बबली कोल की REWA में दस्तक, मची हलचल
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

ैती बन चुका साढ़े पांच लाख काइनामी डकैत एक फिर रीवा में दस्तकदे चुका है। रविवार रात गिरोह केसेमरिया स्थित मैनहा जंगल में पहुंचनेकी खबर लगते ही पुलिस अधीक्षकसहित पुलिस एंटी डकैत टीमें सेमरियापहुंच गईं। सुबह होते ही पुलिस नेजंगल का रुख किया और पुलिस कीआहट मिलते ही गिरोह बियाबान जंगलमें गायब हो गया। डकैतों के ठिकानेतक पहुंची पुलिस ने मौके से भारीमात्रा में रसद व दैनिक उपयोग कासामान बरामद किया है। सेमरिया केजंगल में पुलिस टीम द्वारा सर्चिंग कीजा रही है।जानकारी के मुताबिक रविवार रातकुयात डकैत बबुली कोल के रीवासेमरिया स्थित मैनहा जंगल में शरणलेने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी।गिरोह यूपी से जंगल के रास्ते रीवापहुंचने के बाद शरण के लिये जगहतलाश रहा था, तभी सूचना मिलते हीपुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस टीमोंने रात में ही डेरा डाल दिया और सुबहहोते ही पुलिस सर्चिंग में जुट गई।पुलिस जब डकैतों के ठिकाने तकपहुंची तो गिरोह पुलिस की आहट पातेही मौके से फरार हो गया। मौके परपहुंची पुलिस के हाथ केवल डकैतोंद्वारा लाया गया रसद व दैनिक उपयोगका सामान ही हाथ लगा। हालांकिपुलिस टीम सेमरिया से लगे मैनहा,ककरेड़ी सहित आसपास के जंगलों मेंदिनभर सर्चिंग करती रही।

क्षेत्र में दहशतएक वर्ष पूर्व बबुली कोल गैंग द्वारासेमरिया थाना क्षेत्र में किए गए अपहरणकी घटना के बाद फिर उसकी दस्तकसे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित होगया है। गौरतलब है कि सेमरिया मेंअपहरण के बाद से पुलिस ने इस तरहसे घेराबंदी की थी कि गिरोह ने एक वर्षतक क्षेत्र में भटकना मुनासिब नहींसमझा। बीते एक वर्ष से गिरोह यूपी वसतना जिले के सीमावर्ती इलाकों में हीविचरण करता रहा। अर्से के बाद गिरोहका रीवा की ओर रुख करना किसीबड़ी वारदात की ओर इशारा करता है।फिलहाल पुलिस ने गिरोह की तलाशसरगर्मी से शुरू कर दी है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story