रीवा

बड़ी खबर : इंटरसिटी समेत 16 ट्रेनें दो दिन के लिए रद्द, 21 बदले मार्ग से चलेंगी : REWA/SATNA NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:12 AM GMT
बड़ी खबर : इंटरसिटी समेत 16 ट्रेनें दो दिन के लिए रद्द, 21 बदले मार्ग से चलेंगी : REWA/SATNA NEWS
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

भोपाल। इंटरसिटी व जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों को रविवार से दो दिन तक रद्द कर दिया गया है। इनमें इंटरसिटी व जनशताब्दी एक्सप्रेस हबीबगंज स्टेशन से चलती है। बाकी की ट्रेनें भोपाल, इटारसी व बीना स्टेशन से होकर गुजरती हैं। दो ट्रेनों को आशिंक रद्द किया है और 21 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। रेलवे ने यह निर्णय इटारसी-जबलपुर के बीच सोनतलाई व बागरतवा के पास रेल लाइन जोड़ने के काम के चलते लिया है।

इन ट्रेनों को किया रद्द

ट्रेन नंबर नाम रद्द रहेगी

22187 हबीबगंज-अधारताल इंटरसिटी एक्स. 16, 17 फरवरी

22188 अधारताल-हबीबगंज इंटरसिटी एक्स. 16, 17 फरवरी

12061 हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्स. 16, 17 फरवरी

12062 जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्स. 16, 17 फरवरी

11273 इटारसी-कटनी एक्स. 16, 17 फरवरी

11274 कटनी-इटारसी एक्स. 16, 17 फरवरी

11272 भोपाल-इटारसी एक्स. 16 फरवरी

11271 इटारसी-भोपाल एक्स. 16, 17 फरवरी

51189 इटारसी-इलाहाबाद छिवकी पैसेंजर 16, 17 फरवरी

51190 इलाहाबाद छिवकी-इटारसी पैसेंजर 16 फरवरी

51187 भुसावल-कटनी पैसेंजर 16, 17 फरवरी

51188 कटनी-भुसावल पैसेंजर 16 फरवरी

51671 इटारसी-कटनी पैसेंजर 16, 17 फरवरी

51672 कटनी-इटारसी पैसेंजर 17 फरवरी

51603 बीना-कटनी पैसेंजर 16, 17 फरवरी

51604 कटनी-बीना पैसेंजर 16, 17 फरवरी

ये ट्रेनें 16 फरवरी को बदले हुए मार्ग से चलेंगी

ट्रेन नंबर नाम बदले मार्ग

12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्स. कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल

12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्स. भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा

20906 रीवा-वड़ोदरा एक्स. कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी

11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्स. कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल

12389 गया-चैन्नई इग्मोर एक्स. कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी

19058 वाराणसी-उधना एक्स. कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी

15564 उधना-जयनगर एक्स. इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी

22910 पुरी-बलसाड एक्स. कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल

22913 बाद्राटर्मिनस-सहरसा एक्स. इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी

17324 वाराणासी-हुबली एक्स. कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी

15120 मंडुवाडीह-रामेश्वरम एक्स. कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी

22937 राजकोट-रीवा एक्स. इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी

11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्स भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा

17609 पटना-पूर्णा एक्स. कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी

12361 आसनसोल-सीएसटीएम एक्स. कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी

22354 बानसवाडि-पटना एक्स. इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी

ये ट्रेनें 17 फरवरी को बदले मार्ग से चलेंगी

ट्रेन नंबर नाम बदले मार्ग

12546 एलटीटी-रक्सौल एक्स. इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी

22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाईट एक्स. भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा

22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाईट एक्स. कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल

12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्स. कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल

12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्स. भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा

ये ट्रेनें आंशिक निरस्त रहेंगी

बिलासपुर-भोपाल एक्सपे्रस (18236) 16 फरवरी को और भोपाल-बिलासपुर एक्सपे्रस (18235) 16 व 17 फरवरी को कटनी मुड़वारा स्टेशन पर निरस्त हो जाएगी। भोपाल नहीं आएगी।

ये ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकेंगी

पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (13201/13202), बिलासपुर-भोपाल नर्मदा एक्सप्रेस (18233/18234), लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस ( 15017/15018) और लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा पवन एक्सप्रेस (11062/11061) 16 व 17 फरवरी को जबलपुर -इटारसी के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेंगी।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story