रीवा

पढ़िए! आज के सरकारी समाचार : REWA NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:11 AM GMT
पढ़िए! आज के सरकारी समाचार : REWA NEWS
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
निरोगी काया अभियान में रीवा संभाग प्रदेश में पहले स्थान पर रीवा 29 दिसम्बर 2019. मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ किए गए निरोगी काया अभियान में रीवा संभाग 75 प्रतिशत उपलब्धि के साथ पहले स्थान पर रहा। इंदौर संभाग 70 प्रतिशत उपलब्धि के साथ दूसरे और भोपाल संभाग 69 प्रतिशत उपलब्धि के साथ तीसरे स्थान पर रहा। रीवा संभाग को प्रथम स्थान पर लाने में कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संभाग में स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों-कर्मचारियों एवं आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता कम होने के बावजूद चुनौतीपूर्ण, विपरीत और विषम परिस्थितियों में यह उपलब्धि हासिल की गई है। गौरतलब है कि निरोगी काया अभियान के तहत ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर, हृदय रोग जैसी बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क दवाएं और उपचार उपलब्ध कराया गया। अभियान के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और बीमार व्यक्तियों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय में उपचार कर नि:शुल्क दवाएं प्रदान की गईं।
रीवा संभाग में निरोगी काया अभियान का शुभारंभ कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव द्वारा सतना जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माधवगढ़ से किया गया। कमिश्नर डॉ. भार्गव के ऊर्जावान नेतृत्व में अभियान की सफलता के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई गई। उन्होंने मैदानी अधिकारियों के साथ अभियान की सतत मॉनीटरिंग की। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर अधिकारियों-कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही प्रेरित और प्रोत्साहित किया। अभियान की सफलता के लिए निरंतर सतर्कता एवं जागरूकता कार्यक्रम तथा रैलियां आयोजित की गयीं। स्वास्थ्य केन्द्रों में वेलनेस आधारित गतिविधयां आयोजित की गईं। इसके तहत लोगों को योग, दौड़, लॉफिंग क्लब एवं साइकिलिंग क्लब आदि में शामिल किया गया ताकि वह स्वस्थ और रोगमुक्त जीवनयापन कर सकें। एनसीडी एप में स्क्रीनिंग की दैनिक रिपोर्टिंग की गई। कमिश्नर डॉ. भार्गव द्वारा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संभाग के सभी जिलों के संबंधित विभागीय अधिकारियों से सतत फीडबैक लिया गया। संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अभियान की सफलता के लिए लगातार दिशा-निर्देश कमिश्नर द्वारा दिये गये। जिसके परिणामस्वरूप संभाग को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने इस उपलब्धि के लिए संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त अधिकारियों, जिला एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा जिन्होंने भी इस अभियान को कामयाब बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिया उन्हें हृदय से बधाई दी है। निरोगी काया अभियान में उप संचालक स्वास्थ्य डॉ. एनपी पाठक और यूनिसेफ के संयोजक दीपक पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।
अच्छे स्वास्थ्य के लिए उचित खान-पान और शारीरिक व्यायाम आवश्यक - कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. भार्गव ने अपने संदेश में कहा है कि संसार में सबसे बड़ी दौलत हमारा स्वास्थ्य ही है। स्वास्थ्य के बिना सब कुछ अधूरा है। बीमार होने पर हम कोई भी काम अच्छे ढंग से नहीं कर सकेंगे। इसलिए अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपना आचार-विचार और आहार-विहार अच्छा रखना जरूरी है। अपना स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए शुद्ध भोजन, साफ-सफाई, शारीरिक व्यायाम आदि पर ध्यान देना चाहिए। स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए हंसना भी बहुत जरूरी है। हंसने से शरीर में बीमारियां फैलने का भी खतरा नहीं रहता है।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने बताया कि बीमारियां दो तरह की होती है। एक वह हैं जो संक्रमण के कारण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुंच जाती हैं, इन्हें छूत की बीमारी कहा जाता है। ऐसी बीमारियां गंदा पानी पीने, बासी भोजन करने, खुले में शौच जाने एवं साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखने के कारण होती हैं। वहीं दूसरी बीमारी वह है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं पहुंचती हैं। ऐसी बीमारियों में मधुमेह, कैंसर, हृदय रोग, ब्लड प्रेशर आदि शामिल हैं। यह बीमारियां धीरे-धीरे शरीर में फैलती हैं। इसलिए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर बीमारियां न हों इसके लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि समय पर खाना, समय पर सोना, उठना और व्यायाम करना अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरेक्स, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू नशीले पदार्थों आदि से हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए इन नशीले पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। शांति और खुशहाली लाने के लिए अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखें। स्वास्थ्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। खुले में शौच जाने से बचें। स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए आसपास के वातावरण को भी साफ-सुथरा रखें।
-------------------------------------------- खेल एवं युवा कल्याण मंत्री कल रीवा आयेंगे, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल रीवाप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी आज 30 दिसंबर को पूर्वान्ह 10 बजे रीवा आयेंगे। मंत्री श्री पटवारी पूर्वान्ह 10.30 बजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आडिटोरियम एवं कन्या छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। वे पूर्वान्ह 11 बजे टीआरएस कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मंत्री श्री पटवारी अपरान्ह एक बजे संभाग के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य, पीआईयू के अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारियों के प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़ावर्ग विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। श्री पटवारी अपरान्ह 2 बजे से राजनिवास में पत्रकारों से चर्चा करेंगेे। वे अपरान्ह 3 बजे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा शाम 5.30 बजे पार्टी कार्यालय में आमजन से भेंट करेंगे। श्री पटवारी रात्रि 8 बजे रेवांचल ट्रेन से भोपाल रवाना होंगे।
----------------------------------- संभागीय टीएल बैठक आज रीवा . कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में 30 दिसंबर को पूर्वान्ह 10.30 बजे से संभागीय टीएल बैठक आयोजित की गई है। टीएल बैठक में समस्त संभागीय अधिकारियों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक कमिश्नर कार्यालय में आयोजित होगी।

कलेक्टर आज करेंगे टीएल पत्रों की समीक्षा रीवा कलेक्ट्रेट सभागार में 30 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे से टीएल बैठक आयोजित की जा रही है। कलेक्टर बसंत कुर्रे बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जन सुनवाई, जनाधिकार के बिन्दुओं तथा टीएल पत्रों की समीक्षा करेंगे। अपर कलेक्टर इला तिवारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से 30 दिसम्बर को आयोजित टीएल बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
----------------------------------------------- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री आज आयेंगे रीवा प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल 30 दिसम्बर को रेवांचल ट्रेन से प्रात: 8 बजे रीवा आयेंगे। मंत्री श्री पटेल सर्किट हाउस (राजनिवास) में प्रात: 9 बजे से 10 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से मुलाकात करेंगे। तदुपरांत मंत्री श्री पटेल प्रात: 10 बजे रीवा से सीधी जिले के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ---------------------------------------
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story