रीवा

प्रेम-भाईचारा ही विन्ध्य की पहचान है-मंगू ! Rewa News

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:13 AM GMT
प्रेम-भाईचारा ही विन्ध्य की पहचान है-मंगू ! Rewa News
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा । कैप्टन अब्दुल हमीद मेमोरियल एजुकेशनल सोसायटी द्वारा बिछिया में शहर के प्रबुद्धजनों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरूमीत सिंह मंगू रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस महासचिव डॉ0 अब्दुल मुजीब खान, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अकबर निजामी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष वसीम राजा, वरिष्ठ पत्रकार मुकुंद मिश्रा, डाॅ0 रईस अहमद रहे। कार्यक्रम के आरंभ में संस्था अध्यक्ष मोहम्मद आसिक खान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन लियाकत अली ने किया, जबकि कार्यक्रम मे आये हुये अतिथियों का आभार प्रदर्शन समाजसेवी पूर्व पार्षद गुले अहमद खान ने किया।

सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर अध्यक्ष सिंह मंगू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक आयोजनों से लोगों में प्रेम भाईचारा बढ़ता है और यही विंध्य की गंगा जमुनी संस्कृत और पहचान है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ0 अब्दुल मुजीब खान अकबर निजामी के द्वारा सामाजिक क्षेत्रों के विभिन्न पहलुओं की चर्चा करते हुए किए गए कार्यों को उपस्थित जनों के बीच में रखते हुए कहा कि जाति धर्म एवं संप्रदाय से ऊपर उठकर हम अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष वसीम राजा ने उपस्थित जनों का आह्वान करते हुए कहा की क्षेत्र और समाज का विकास किए गए कार्यों पर निर्भर करता है, और हम सब को बेह्तर तरीके से जात-पात से हटकर समाज हित में कार्य करना चाहिए। सम्मान समारोह कार्यक्रम में कैप्टन अब्दुल हमीद सोसाइटी के अध्यक्ष आशिक खान द्वारा शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरूमीत सिंह मंगू, प्रदेश कांग्रेस महासचिव डॉ0 अब्दुल मुजीब खान व पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अकबर निजामी का साल श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व पार्षद मो0 साबिर, बिजेन्द्र गुप्ता बिज्जी, सोहन सिंह, जहीदा बेगम, जान मोहम्मद, मुख्तार खान, सहफूज खान, रेयाजुद्दीन, सफरूल खान, जुबैर खान प्रिन्सू, जब्बार मंसूरी, सलीम खान, नूरूल हसन, अब्दुल हफीज, हाजी अनीस खान एड0, मो0 सगीर, गुलेअंसार, आशिफ अंसारी, सगीरूल कादरी, गुले इकरार, रसीद खान, फिरोज खान, संजू यादव, ओमप्रकाश बाबू, आला खान, अयूब खान छोटे, हामिद खान, सब्बीर खान, जुल्फेकार खान आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story