रीवा

पहली बार इस रुट से होकर गुजरी रीवा-जबलपुर इंटरसिटी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:05 AM GMT
पहली बार इस रुट से होकर गुजरी रीवा-जबलपुर इंटरसिटी
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

पश्चिम मध्य रेलवे को हैंडओवर, संचालन शुरू, अब तुर्की में नहीं खड़ी रहेंगी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा रीवा. रेलवे सुरक्षा आयुक्त से हरीझंडी मिलने के बाद रविवार को रीवा-तुर्की डबल लाइन पर सुबह ५.४५ बजे सबसे पहले रीवा-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को दौड़ाया गया। इससे अब इस मार्ग पर रेलों का संचालन शुरू हो गया है। इसके पहले २६ मार्च को रेलवे सुरक्षा आयुक्त एके जैन के निरीक्षण करने के बाद १२ कोच की सीआएस स्पेशल दौड़ाई गई थी, लेकिन इसके बाद सेक्शन को जोडऩे का काम पूरा किया। रविवार से इस मार्ग पर नियमित ट्रेनों का संचालन प्रांरभ हो गया है।बताया जा रहा है रीवा-सतना रेलमार्ग का २३ साल बाद उन्नयन कर दोहरीकरण के प्रथम चरण में रीवा- तुर्की तक का काम पूरा हुआ है। शेष ३० किलोमीटर रेलमार्ग का काम २०२० तक पूरा होगा। ४२६ करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में वर्ष २०१५ में काम प्रारंभ हुआ था। २०१९ तक ५० किलोमीटर रेलमार्ग का काम पूरा होना था। लेकिन तुर्की व कैमा के बीच अर्थवर्क एवं पुलों का निर्माण नहीं होने के कारण रेलवे ने समय अवधि बढ़ा दी है। इनमें सतना-कै मा के बीच अप्रैल से दोहरीकरण रेलमार्ग प्रांरभ हो जाएगा।

रेल संचालन सुगम रीवा-तुर्की के बीच दोहरी रेलमार्ग प्रांरभ होने के बाद सबसे अधिक यात्रियों को फायदा होगा। वहीं रेलवे प्रबंधन को संचालन में सहायता मिलेगी। बताया जा रहा है कि अभी सिंगल लाइन होने के कारण रीवा से ट्रेन रवाना होने पर सतना की ओर से आने वाली ट्रेन को तुर्की में रोकना पड़ता था। इससे पंद्रह से बीस मिनट तक यात्रियों को इंतजार करना पड़ता था। लेकिन रीवा-तुर्की के बीच डबल लाइन चालू होने इन ट्रेनों को तुर्की में नहीं रोकना पड़ेगा।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story