रीवा

जनता की आशा, आकांक्षा पर खरे उतरे जर्नादन मिश्र-राजेन्द्र शुक्ल

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:05 AM GMT
जनता की आशा, आकांक्षा पर खरे उतरे जर्नादन मिश्र-राजेन्द्र शुक्ल
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा को रीवा संसदीय क्षेत्र का दूसरी वार भाजपा का प्रत्याशी घोषित किये जाने के पश्चात दिल्ली से रीवा पहुंचे सांसद जर्नादन मिश्र का भाजपा कार्यालय रीवा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशवाजी कर आत्मीय स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढेकहा तिराहे में सांसद जर्नादन मिश्र की अगुवाई कर स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारे लगाकर पुनः भारी मतों से जिताने का संकल्प दोहराया।

पढ़ें : विंध्य के चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा के ये हैं उम्मीदवार, जानिए क्यों मिली टिकट, क्या है इनकी ताकत और कमजोरी...

भाजपा कार्यालय में स्वागत सभा का आयोजन किया गया जिसे सम्बोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने जर्नादन मिश्र को रीवा जिले की जनता के विश्वास पर खरा नेता बताते हुए कहा कि जिले में विकास को पंख लगाने में जर्नादन मिश्रा ने कड़ी मेहनत की है। सिंचाई, सड़क, रेल परियोजनाओं के साथ साथ सिंगरौली रेल लाइन के लिये विशेष पैकेज, नागपुर, राजकोट और बड़ोदरा के लिए नई रेल गाड़ी शुरू कराई। जिले के अन्दर केन्द्र सरकार की उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास पर सतत निगरानी रखते हुए रीवा संसदीय क्षेत्र के हर गांव मे पहुंचकर आमजनो से पारिवारिक सम्बन्ध बनाकर जन-जन के बीच सेवक सांसद के रूप में पहचान बनाई है।

उपस्थित कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है तीन माह के अन्दर कर्जमाफी के नाम पर जनता को छला गया। राहुल गांधी पूरे देश में झूठ बोल रहे हैं कि मध्यप्रदेश में कर्ज माफ हो गया परन्तु मुख्यमंत्री मैसेज भेजकर चुनाव के बाद कर्जमाफी का वायदा कर रहे हैं। आज जब देश की सीमायें नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत हैं देश का भविष्य संवर रहा है ऐसे समय में यह लोकसभा चुनाव देश के लिए बहुत ही निर्णायक है हमें पूरी ताकत के साथ नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए जर्नादन मिश्र को भारी मतो से जिताने के लिए जुटना होगा। हर कार्यकर्ता को अपने घर से निकलना होगा और विजय का संकल्प लेना होगा। जब तक नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बना लेते चैन से नहीं बैठेगें।

हमने सेवक बनकर जनता की पूर्ण निष्ठा से सेवा की: जर्नादन मिश्रा रीवा सांसद जर्नादन मिश्र ने कार्यकर्ताओं के बीच बोलते हुए कहा कि हमे रीवा जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी निष्टा और उनके आचरण पर गर्व है आज के इस राजनैतिक दौर में रीवा जिले में पार्टी संगठन की एकता और पार्टी के प्रति समर्पण से रीवा जिले में आठ की आठों सीट हमारे कार्यकर्ताओं ने जीतने का इतिहास रचा है। हमारे पार्टी के पूर्वज दादा मणिराज सिंह, त्रिवेणी प्रसाद, हीरा सिंह, शिवनाथ पटेल का आर्शीवाद रूपी प्रसाद हम सबको मिल रहा है उनके कठिन परिश्रम और मेहनत से आज हमने अपनी सर्वोच्च उंचाई को स्थापित किया है। नरेन्द्र मोदी के अगुवाई में पूरा विश्व आज देश की प्रगति को देखकर अचम्भित हो रहा है, सामरिक दृष्टि से चीन को हमने पीछे किया, डोकलाम में चीनी सेना को वापस भगया, आर्थिक महाशक्ति बन रहे हैं आज हमे अबसर है कि पुनः दूसरी बार नरेन्द्र मोदी सत्ता में आये और देश परमवैभव की ओर अग्रसर हो सके।

रीवा सांसद ने कार्यकर्ताओं से सम्बाद करते हुए कहा कि हमने कभी अपने को सांसद नहीं माना सेवक बनकर जीवन जिया है जनता के बोट को लज्जित नहीं होने दिया हमने राजनीतिक जीवन में सुचिता को धारण किया है एक पैसा भी भ्रष्टाचार का नहीं खाया। 2017 गांव, 11 नगर पंचायते, नगर निगम के 45 वार्डो में जगह जगह पहुंचने का काम किया है कुछ चंद गांव बचे हैं जिन्हे भी मैं पूरा कर रहा हूं। हमारे कार्यकर्ता जनता के बीच में समाजसेवी बनकर उनके दुख दर्द को दूर करे इसके लिए मैं सतत लगा हूं और काम करूंगा। अपने पांच वर्षीय कार्यकाल में हमने अथक मेहनत करके रीवा के विकास को गति प्रदान की है। 406 करोड़ रुपये रीवा से सतना दोहरी करण के लिए लाया वहीं रीवा रेल्बे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के साथ पांच प्लेट फार्म एसी मेन्टीनेन्श, ओब्हर ब्रिज, रीवा सिंगरौली रेल लाइन के लिए विशेष पैकेज, डभौरा मे स्टेशन को झांसी मंडल से जोड़कर विकास की धारा में लाने का काम, लोकसभा मंे बघेली भाषा का भाषण देकर उपस्थिति दर्ज कराई, अमृत योजना, उड़ान योजना, सुपरस्पेशलटी हास्पिटल जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाये रीवा का दिलाया। रीवा सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं से आमजनता के बीच भाजपा सरकार के सुशासन और प्रदेश सरकार की छल कपट भरी नीति से अवगत कराने का आग्रह किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि रीवा सांसद जर्नादन मिश्र ने सहजता, सरलता के कारण जनहितैषी सांसद के रूप में छवि बनाई है भाजपा जिलाध्यक्ष ने केन्द्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार ज्ञापित करते हुए धन्यवाद दिया जिन्होने एक किसानपुत्र को भाजपा का पुनः प्रत्याशी घोषित किया। उन्होने कहा कि रीवा सांसद जर्नादन मिश्र पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता है हर जिम्मेदारी को मीडिया प्रभारी से लेकर जिलाध्यक्ष तक बखूबी निभाया है और सांसद के रूप में जनसेवक बने हैं।

विधायक दिव्यराज सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जर्नादन मिश्रा रीवा जिले की जनता के अरमान को पूरा करने बाले जनप्रतिनिधि है जिस मेहनत और निष्ठा के साथ विगत 5 वर्षो में उन्होने जनता से पारिवारिक सम्बन्ध बनाया और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर विकास की इबारत लिखी है हमें इस बार रिकार्ड मतो से उन्हे जिताना है।

मनिगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति ने श्री जर्नादन मिश्र को जन-जन का हितैषी नेता बताते हुए कहा कि उन्होने कभी एहसास होने नहीं दिया कि वो सांसद है हमेशा जनता के साथ सेवक बनकर रहे हैं।

सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय का रिकार्ड बनाने का आह्वान करते हुए हमें रीवा लोकसभा में ऐसी प्रचंड जीत दिलानी है जो विधानसभा चुनाव से बड़ी जीत हो।

त्योथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी, महापौर ममता गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रबोध ब्यास ने किया आभार प्रदर्शन जिला मंत्री सत्यप्रकाश पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता राम सिंह, राजेन्द्र ताम्रकार, रमेश गर्ग, श्रीमती विमलेश मिश्रा, विभा पटेल, सतीष सोनी, कमलजीत सिंह डंग, संतोष सिंह सिसोदिया, मनीषा पाठक, कल्पना श्रीवास्तव, विवेक गौतम, उर्मिला द्विवेदी, जीवनलाल साकेत, रामसज्जन शुक्ला, उमाशंकर मिश्रा, नारायण मिश्रा, दीनानाथ वर्मा, राघवेन्द्र द्विवेदी, विवेक पाण्डेय, वालेन्द्र शेखर चतुर्वेदी, संभागीय मीडिया प्रभारी सहित हजारो की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story