रीवा

चलती हुई रीवा-बिलासपुर ट्रेन में युवक के हुई लुटाई, युवक ने डायल किया 182 फिर जो हुआ चौका देने वाला था...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:07 AM GMT
चलती हुई रीवा-बिलासपुर ट्रेन में युवक के हुई लुटाई, युवक ने डायल किया 182 फिर जो हुआ चौका देने वाला था...
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर डॉयल 182 में राहत नहीं दे पा रही है। स्थित यह है कि इस आपात सेवा में घंटो बाद यात्रियों को रिस्पांस मिल रहा है। बुधवार की रात गाड़ी क्रमांक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच-2में यात्री का पर्स लेकर चोर भाग खड़े हुए । इसकी तत्काल सूचना पीडि़त यात्री ने डॉयल 182 में दी। लेकिन इसके बाद यात्रियों को सुबह ७ बजे सतना रेलवे स्टेशन में मदद करने आरपीएफ की टीम पहुंंची। इसके बाद यात्रियों ने रीवा में जीआरपी थाना पहुंचकर एफआइआर लिखाई। बताया जा रहा है कि बिलासपुर निवासी रामकुमार तिवारी अपने परिवार के साथ रीवा आ रहे थे। रात को लगभग 2 बजे के आसपास गाड़ी कटनी के पहले झलवारा स्टेशन के होम सिग्नल में खड़ी हुई। इसी बीच स्लीपर कोच-2 में सवार तिवारी से पर्स छीनकर चोर भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है इस पर्स में उनकी पत्नी के सोने का मंगल सूत्र, चांदी की बिछिया, 32 सौ रुपए नगद एवं तीन मोबाइल थे, जो चोर लेकर भाग खड़े हुए। इसकी सूचना तत्काल उन्होंने रेलवे के आपातकालीन हेल्प लाइन नम्बर 182 में दी, लेकिन इसके पांच घंटे बाद सतना में रिस्पांस आया। जबकि इसबीच ट्रेन कटनी जैसे जक्शन में खड़ी रही।

[poll id="6"]

रेलवे ने प्रांरभ किया है डॉयल 182 बताया जा रहा है रेलवे ने सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर डॉयल 182 बनाया है। इसमें नम्बर डॉयल होते टे्रन में उपस्थित रेलवे के सुरक्षाकर्मियों द्वारा अगले स्टेशन पर संबंधित को मदद पहुंचाने का दावा किया जाता है। लेकिन हकीकत में यह सेवा यात्रियों को समय पर राहत उपलब्ध नहीं करा पा रही है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story