रीवा

केंद्र सरकार 121 देशों के सामने पेश करेगी रीवा का सोलर प्लांट और पम्प की डॉक्यूमेंट्री

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:01 AM GMT
केंद्र सरकार 121 देशों के सामने पेश करेगी रीवा का सोलर प्लांट और पम्प की डॉक्यूमेंट्री
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा. सोलर बिजली को ऊर्जा का विकल्प तैयार करने के लिए इंटरनेशनल सोलर समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारत सरकार रीवा में सोलर एनर्जी के लिए किए गए कार्यों को माडल के रूप में पेश करेगी। इसके लिए विशेषज्ञों की एक टीम रीवा आईथी, जिसने दो दिन तक डाक्यूमेंट्री के लिए फोटो और वीडियोग्राफी की।

750 मेगावॉट क्षमता का अल्ट्रामेगा सोलर पॉवर प्लांट बदवार पहाड़ में स्थापित 750 मेगावॉट क्षमता का अल्ट्रामेगा सोलर पॉवर प्लांट माडल के रूप में सरकार इसलिए पेश करेगी कि जिस स्थान का चयन किया गया है, वह दूसरे उपयोग नहीं था। इस प्लांट के बीच से ही नेशनल हाइवे गुजरता है। साथ ही बंजर भूमि का कृषि के लिए कोईउपयोग नहीं था। जंगल के किनारे पहाड़ पर है, इसलिए सूर्योदय से सूर्यास्त तक यहां धूप भी पड़ती है।

बताया गया है कि नोएडा में सोलर समिट का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर 121 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। यह तीन से पांच अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें करीब डेढ़ दर्जन प्रोजेक्ट माडल के रूप में अलग-अलग देशों द्वारा प्रस्तुुत किए जाएंगे। इसी में रीवा को सोलर पॉवर प्लांट और यहां सोलर बिजली का अन्य कार्यों में हो रहा उपयोग प्रदर्शित होगा। दिल्ली से आए सदस्यों ने डाक्यूमेंट्री के लिए फोटो और वीडियो बनाया है। साथ ही जिला अक्षय ऊर्जाकार्यालय से प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी भी संकलित की है।

सोलर पंपों का भी होगा प्रदर्शन डाक्यूमेंट्री बनाने आए सदस्यों ने जिले के कई गांवों में जाकर सोलर पंपों की भी वीडियोग्राफी की है। साथ ही किसानों से भी पूूछा है कि इससे उन्हें किस तरह से फायदा पहुंच रहा है। इसकी लागत और मिलने वाली सब्सिडी की भी जानकारी टीम के सदस्यों ने ली है। जिला कलेक्ट्रेट भवन के ऊपर भी सोलर पैनल लगाए गए हैं, उसकी भी तस्वीरें और वीडियो बनाई गई हैं।

डाक्यूमेंट्री तैयार करने दिल्ली से टीम आई थी एसएस गौतम, जिला अक्षय ऊर्जाअधिकारी ने बताया कि सोलर समिट में केन्द्र सरकार रीवा के प्लांट और किसानों के यहां लगाए गए सोलर पंप को माडल के रूप में पेश करेगी। इसके लिए डाक्यूमेंट्री तैयार करने दिल्ली से टीम आई थी। कई जगह फोटो और वीडियोग्राफी की गई है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story