रीवा

इन्होने कहा रीवा की जनता को तंग कर रही कमलनाथ सरकार, ऐसे ले रही बदला, पढ़िए पूरी खबर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:07 AM GMT
इन्होने कहा रीवा की जनता को तंग कर रही कमलनाथ सरकार, ऐसे ले रही बदला, पढ़िए पूरी खबर
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा : लोकसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा है कि विगत विधानसभा चुनाव और हाल में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत दिलाने की वजह से मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार रीवा जिले की जनता को तंग कर रही है । सांसद निर्वाचित होने के बाद आज आयोजित पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि भीषण गर्मी से व्याप्त जल संकट का समाधान करने प्रदेश सरकार गंभीर नही है । जिला प्रशासन के अधिकारी बहाने बाजी कर समय व्यतीत कर रहे है । जिले भर में सैकड़ों हैंडपंप खराब पड़े हैं उनमें पानी नही आ रहा है वावजूद पी एच ई द्वारा मेकेनिक और राइजर पाइप की व्यवस्था नही की जा रही है । अधिकारी सरपंचों को निर्देशित कर रहे है कि पहले बिजली कनेक्शन लो इसके बाद उसमे मोटर लगवाओ , जबकि कनेक्शन के लिए पंचायतों को कोई बजट नही दिया जा रहा है । सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार के पास जल संकट से समाधान के लिए कोई फंड ही नही है । श्री मिश्र ने कहा आज जैसे ही वह दिल्ली से लौटे उन्हें ग्राम पंचायत खाझा , भौसडवा , ओबरी , पिपरवार , गौरा आदि से फोन द्वारा बताया गया है कि उनके पंचायत क्षेत्र में हैण्ड पम्प बन्द पड़े हैं जिससे जनता के सामने पानी की त्राहि त्राहि मची हुई है , इस बाबत उन्होंने तत्काल कलेक्टर को बैठक बुलाने के लिए सूचित किया लेकिन कलेक्टर ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया ।

सांसद ने कहा कि जब मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब समय पूर्व ही पर्याप्त बजट की व्यवस्था कर ली गई थी और हर पंचायतों को राइजर पाइप तथा मेकेनिक उपलब्ध कराए गए थे परंतु अब ऐसा नही है । कमलनाथ सरकार जानबूझकर रीवा की जनता को तंग कर रही है , उन्होंने कहा कि पूरे जिले में पुलिस द्वारा ट्रकों से इंट्री वसूली की जा रही है यहां तक कि पुलिस ट्रक चालकों से रुपया छीनने हेतु लपट पड़ती है । सांसद ने कहा कि सरकार के पास बजट नही है तो इंट्री से लूटे गए पैसे से पानी के संकट का समाधान करे । उन्होंने देश भर में प्रति किसानों को 6 हजार रुपये किसान सम्मान निधि दिए जाने के प्रधानमंत्री श्री मोदी के निर्णय का स्वागत किया । सांसद ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि वह बदले की भावना से काम करना बंद करे अन्यथा भाजपा संघर्ष का रास्ता तय करेगी । इस अवसर पर भाजपा नगर महामंत्री प्रबोध व्यास , संभागीय मीडिया प्रभारी योगेंद्र मिश्र , दीनानाथ वर्मा , उमाशंकर पटेल आदि मौजूद रहे ।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story