- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा का युवक कटनी...
रीवा
रीवा का युवक कटनी रेलवे स्टेशन से लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
31 Jan 2024 4:29 PM GMT
x
रीवा सूरत से प्राइवेट नौकरी कर वापस आ रहा युवक कटनी रेलवे स्टेशन से लापता हो गया है.
रीवा सूरत से प्राइवेट नौकरी कर वापस आ रहा युवक कटनी रेलवे स्टेशन से लापता हो गया है. लापता युवक के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है.
बताया जा रहा है कि रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के बेल्हा सनौरा निवासी राहुल पटेल पिता गोविंद पटेल उम्र 27 साल सूरत के धागे कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था और वापस घर आ रहा था. लेकिन कटनी रेलवे स्टेशन से अचानक लापता हो गया. इस घटना की सूचना रीवा पुलिस एवं कटनी रेलवे पुलिस को परिजनों ने दिया है. परिजनों के अनुसार युवक का मोबाइल कटनी रेलवे पुलिस ने तो बरामद कर दिया है लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं है वहीं घटना को लेकर परिजन परेशान है अपहरण के अशंका जताई है.
Next Story