रीवा

रीवा में युवक फांसी पर झूला, अधेड़ का तालाब के किनारे मिला शव

Sanjay Patel
25 Sept 2023 7:11 AM GMT
Updated: 2023-09-25 07:48:48
रीवा में युवक फांसी पर झूला, अधेड़ का तालाब के किनारे मिला शव
x
Rewa News: एमपी के रीवा जिले में दो लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। फल का ठेला लगाने वाला युवक जहां फांसी के फंदे पर झूलता मिला, तो वहीं अधेड़ का शव तालाब के किनारे पाया गया।

एमपी के रीवा जिले में दो लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। फल का ठेला लगाने वाला युवक जहां फांसी के फंदे पर झूलता मिला, तो वहीं अधेड़ का शव तालाब के किनारे पाया गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दोनों ही घटनाओं में पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

खुटेही में युवक ने लगाई फांसी

रीवा में फल का ठेला लगाने वाले व्यापारी ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। रविवार की सुबह उसका शव किराये के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता देखा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मझियार गांव में रहने वाला अंकित गुप्ता पुत्र राजनबाबू गुप्ता 25 वर्ष खुटेही अंगूरी बिल्डिंग के पीछे किराये का कमरा लेकर रहता था। वह सड़क किनारे फल का ठेला लगाकर अपना जीवकोपार्जन करता था। उसका साथ भाई भी उसी के साथ ही रहता था। लेकिन शनिवार को उसने अपने भाई को यह कहते हुये गांव भेज दिया कि वह कमरा खाली करने वाला है। रविवार को घर आ जायेगा। ऐसे में उसका भाई गांव चला गया। इसके बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगा लिया। रविवार की सुबह उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया। परिजनों ने बताया कि अंकित कई दिनों से बीमार चल रहा था, जिसकी वजह से काफी परेशान था। शायद यही वजह है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। वहीं शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

एक दिन पहले घर से लापता हुआ था अधेड़

जबकि दूसरी घटना रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के पैपखरा गांव में घटित हुई। यहां एक अधेड़ का शव तालाब के किनारे मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। अधेड़ की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि पैपखरा निवासी रामसुंदर पयासी 50 वर्ष एक दिन पहले घर से लापता हो गये थे। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया था। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने उनका शव गांव के ही मरतहा तालाब के किनारे देखा। इसकी जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई किया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं मर्ग कायम कर अब घटना को जांच में लिया है।

Next Story