रीवा

निरोगी होने का मंत्र है योग, कार्यशाला में विशेषज्ञ ने लोगो को बताये इसके लाभ: REWA NEWS

रीवा। भारतीय योग का डंका आज पूरी दुनिया में बज रहा है। शरीर को स्वस्थ व निरोग बनाए रखना, शरीर के असाध्य रोगों को बिना औषधि से ठीक करना, मन को तनाव मुक्त करके शांति स्थापित करना, चेतना को उ‌र्ध्वगामी बनाकर परमात्मा के साथ साक्षात्कार करना यह सब योग से ही संभव है। यह बाते राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये कार्यशाला के मुख्य वक्ता व प्रशिक्षक डॉक्टर रमेश टेवानी ने कही है। 

रीवा। भारतीय योग का डंका आज पूरी दुनिया में बज रहा है। शरीर को स्वस्थ व निरोग बनाए रखना, शरीर के असाध्य रोगों को बिना औषधि से ठीक करना, मन को तनाव मुक्त करके शांति स्थापित करना, चेतना को उ‌र्ध्वगामी बनाकर परमात्मा के साथ साक्षात्कार करना यह सब योग से ही संभव है। यह बाते राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये कार्यशाला के मुख्य वक्ता व प्रशिक्षक डॉक्टर रमेश टेवानी ने कही है।

सिन्धु भवन जयराम दास कोटवानी हॉल में आयोजित कार्यशाला में उन्होने कहां कि प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा अनियमित जीवनशैली के कारण तरह-तरह की बीमारियों से लोग आज परेशान हो रहे है। उनका कहना था कि नियमित रूप से शरीर की छमता अनुसार योग को सभी अपनाये तो अनेको बिमारियों से उन्हे मुक्ति मिलेगी।

ये रहे मौजूद

कार्यशाला के दौरान पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल व एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा, प्रहलाद सिंह, विंध्य व्यापारी संघ के नरेश काली, चंदी राम केसवानी, राज कुमार टिलवानी, शंकर साहनी, कमलेश सचदेव, कैलाश कोटवानी, प्रकाश शिवनानी व विंध्य व्यापारी महासंघ के अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान कोरोना वैक्सीन टीका लगवाने एवं कोरोनो गाइड लाइन का पालन करने की सभी से अपील की गई।

Next Story