रीवा

REWA: महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, नाराज लोगो ने चालक को कब्जे में लेकर किया तोड़फोड, लगाया जाम

sidhi mp news
x
रीवा (Rewa) के करहिया में ट्रक की टक्कर लगने से महिला घायल हो गई।

रीवा। सड़क के किनारे जा रही महिला को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। पार्वती कोल निवासी करहिया को एम्बुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है। घटना शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत करहिया मंडी मार्ग की है। जहां दुर्घटना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।

वाहन में किया तोड़फोड़

घटी दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई और ट्रक चालक को न सिर्फ अपने कब्जे ले लिया बल्कि वाहन में तोड़फोड भी की है। इतना ही नही करहिया मार्ग में लोगो ने चक्काजाम भी लगा दिया था। जिससे सड़क का आवागमन प्रभावित हो गया। दुर्घटना एवं बढ़ते विवाद की सूचना मिलते ही चोरहटा थाना की पुलिस मौके पर पहुची और मामले को शांत कराते हुए ट्रक चालक को अपनी सुरक्षा में लेने के साथ ही ट्रक को जब्त करके थाना ले गई है। वही दुर्घटना मामले में जांच कर्रवाई कर रही है।

Next Story