रीवा

रीवा : किसान बिल वापसी ही अंतिम लक्ष्य , जारी रहेगा आंदोलनः डॉ सुनीलम

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:45 AM GMT
रीवा : किसान बिल वापसी ही अंतिम लक्ष्य , जारी रहेगा आंदोलनः डॉ सुनीलम
x
रीवा । किसान बिल के विरोध में दिल्ली आंदोलन के समर्थन में करहिया मंडी रीवा में 22वें दिन भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी धरने पर रहे । उक्

रीवा : किसान बिल वापसी ही अंतिम लक्ष्य , जारी रहेगा आंदोलनः डॉ सुनीलम

रीवा । किसान बिल के विरोध में दिल्ली आंदोलन के समर्थन में करहिया मंडी रीवा में 22वें दिन भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी धरने पर रहे । उक्त धरने में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति वर्किंग ग्रुप के सदस्य पूर्व विधायक डॉ सुनीलम रीवा के किसान आंदोलन में जोश भरने पहुंचे। उन्होंने कहा कि अब किसान बिल वापसी के अलावा कोई रास्ता नहीं है । सरकार को अपना फैसला बदलना ही होगा अन्यथा यह आंदोलन सरकार के मंसूबों को जमींदोज करने का काम करेगा । उक्त धरने में प्रमुख रूप से मीसाबंदी बृहस्पति सिंह , किसान नेता भैया लाल त्रिपाठी, मीसाबंदी रामेश्वर सोनी , मीसाबंदी अजय खरे, समाजवादी नेता वीरेंद्र सिंह बघेल, किसान नेता रामायण सिंह , बुद्धसेन पटेल, समाजवादी नेता धीरेश सिंह गहरवार ,नरेंद्र प्रताप सिंह,रमाकांत पटेल ,मोरध्वज सिंह, विजय बहादुर सिंह,मनीष पटेल , सुनील पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रीवा : किसान बिल वापसी ही अंतिम लक्ष्य , जारी रहेगा आंदोलनः डॉ सुनीलम

किसानो मोर्चा निकालेगा ट्रैक्टर परेड

संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि करहिया मंडी धरना स्थल से मोर्चे ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड का रूट जारी किया है जिसमें सुबह 10.30 बजे धरना स्थल पर किसान ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद सुबह 11 से 11.30 के बीच किसान गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड मंडी से ढेकहा ,जय स्तंभ होते हुए कालेज चौराहा, शिल्पी प्लाजा ,धोबिया टंकी होते हुए चिरहुला मंदिर रोड रिंग रोड रतहरा आरटीओ ऑफिस नया बसस्टैंड सिरमौर चौराहा बोदाबाग नीम चौराहा होते हुए धरना स्थल मंडी पर वापसी होगी जहां आगामी आंदोलन की रणनीति तय करने के बाद किसान अपने गांव के लिए रवाना होगा ट्रैक्टर गणतंत्र परेड के परिपेक्ष में पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में किसान नेताओं की एक आवश्यक मीटिंग पुलिस कंट्रोल रूम में संपन्न हुई ।

अन्य खबरे :

रीवा के सरकारी डॉक्टरों के हाल! बेहतर इलाज चाहिए तो अस्पताल नहीं, उनके क्लिनिक जाइये…

14 वर्ष से शहीद सैनिक का परिवार सहायता के लिये लगा रहा गुहार

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story