रीवा

PM Modi In Rewa: पीएम मोदी रीवा आकर जनता को क्या सौगातें देंगे?

PM Modi In Rewa: पीएम मोदी रीवा आकर जनता को क्या सौगातें देंगे?
x
पीएम मोदी आ रहे हैं खाली हाथ थोड़ा ना आएंगे, जनता के लिए भर भर के सौगात ला रहे हैं

PM Modi In Rewa: इसी महीने की 24 तारीख को मध्य प्रदेश के रीवा शहर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने वाला है. Rewa City के SAF मैदान में PM Modi हजारों की तादात में पहुंचे लोगों को संबोधित करेंगे। रीवा के लोग वंदे भारत ट्रेन की उम्मीद लेकर बैठे थे पीएम मोदी यह ख्वाइश तो तुरंत पूरी नहीं कर सकते मगर रीवा सहित प्रदेश की जनता के नाम कई सौगात जरूर ला रहे हैं.

SAF मैदान में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे। प्रधान मंत्री सुबह 11 बजे तक मंच तक पहुंच जाएंगे। इसके बाद वह जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी जनता के नाम कई तरह की योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे

रीवा में पीएम मोदी कौन सी सौगत देंगे

बता दें कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम कोई क्षेत्रीय आयोजन नहीं बल्कि राष्ट्रीय कार्यक्रम है. मंच में जाकर पीएम मोदी मध्य प्रदेश सहित विंध्य और रीवा के लिए 7573 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। भले ही पीएम रीवा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी नहीं दिखाएंगे मगर रेलवे को भी कई सौगात जरूर देंगे। इसी लिए तो रीवा रेलवे स्टेशन की डेटिंग पेंटिंग हो रही है.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के बड़े अधिकारी रीवा पहुंच चुके हैं. रीवा रेलवे स्टेशन में लिपाई-पोताई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस कार्यक्रम के बाद मध्य प्रदेश में डीजल रेल इंजन का चलन पूरी तरह से बंद हो जाएगा

मध्य प्रदेश में डीजल रेल इंजन बंद होंगे

24 अप्रैल को पीएम के विंध्य की धरती में कदम रखते ही मध्य प्रदेश में डीजल रेल इंजिनों का चलन बंद हो जाएगा। मध्य प्रदेश से ना कोई डीजल इंजन वाली ट्रेन चलेगी न किसी दूसरे राज्य से एमपी में कोई डीजल इंजन वाली रेल आएगी। एमपी में 1960 से डीजल इंजन चल रहे है. चूंकि अब प्रदेश की पूरी रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन कम्प्लीट हो गया है इसी लिए अब राज्य में डीजल रेल इंजन की जरूरत नहीं है.

पीएम मोदी रीवा से किन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे

  • रीवा पहुंचकर पीएम मोदी 4 लाख 11 हाजर से अधिक पीएम आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाएंगे।
  • जल जीवन मिशन के 7573.64 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास करेंगे, जिसमे रीवा बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना, टमस समूह जल प्रदाय योजना, सतना बाणसागर 2 समूह जल प्रदाय योजना, सीधी बाणसागर समूह और गुलाब सागर डैम समूह जल प्रदाय योजना शामिल हैं.
  • पीएम मोदी रीवा से ग्वालियर और इंदौर के दो वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की सौगात देंगे, इसी दिन से इन दोनों शहरों के रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शुभारंभ होगा
  • रीवा से चलने वाली, रीवा-इतवारी ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन से 4 दिन का चक्कर, छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
  • रीवा से पीएम मोदी पंचायती राज संस्थाओं के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे
  • आजादी के अमृत महोत्स्व के अंतर्गत एकम समावेशी विकास वेबसाइट और ऐप की राष्ट्रीय लॉन्चिंग करेंगे
  • ई- ग्राम स्वराज पोटल और पंचायत स्तर पर सामग्री के क्रय के लिए Gem Portal का भी नेशनल लेवल पर शुभारंभ किया जाएगा






Next Story