- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- WANTED CRIMINAL: MP के...
रीवा
WANTED CRIMINAL: MP के DGP ने रीवा के फरार अपराधी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया
Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
17 Oct 2023 5:16 PM GMT
x
WANTED CRIMINAL: मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (MP DGP) सुधीर कुमार सक्सेना ने रीवा जिले के फरार आरोपी शिरीष सिंह बघेल की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है।
WANTED CRIMINAL: रीवा. पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना (MP DGP Sudhir Kumar Saxena) ने फरार आरोपी शिरीष सिंह बघेल (Absconding accused Shirish Singh Baghel) पिता रमेश बहादुर सिंह निवासी रघुनाथपुरा की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है।
आरोपी को बंदी बनाने अथवा बंदी बनाने में महत्वपूर्ण सूचनाएं देने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपए नगद पुरस्कार के रूप में प्रदान किए जाएंगे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
इस संबंध में पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। यह घोषणा मध्यप्रदेश पुलिस रेग्युलेशन एक्ट (Madhya Pradesh Police Regulation Act) के प्रावधानों के तहत की गई है। आरोपी शिरीष सिंह पर विभिन्न धाराओं के तहत थाना पनवार में प्रकरण दर्ज है। आरोपी लंबे समय से फरार है।
Next Story