रीवा

एमपी-यूपी बार्डर में हुई वाहन चेकिंग, भारी मात्रा में पकड़ी गई प्रचार सामग्री

Sanjay Patel
18 Oct 2023 8:40 AM GMT
एमपी-यूपी बार्डर में हुई वाहन चेकिंग, भारी मात्रा में पकड़ी गई प्रचार सामग्री
x
Rewa News: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। रीवा कलेक्टर व एसपी के निर्देश पर अलग-अलग निगरानी दल बनाये गये हैं, जिनकी ड्यूटी वाहन चेकिंग समेत अन्य कार्यों में लगाई गई है।

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। रीवा कलेक्टर व एसपी के निर्देश पर अलग-अलग निगरानी दल बनाये गये हैं, जिनकी ड्यूटी वाहन चेकिंग समेत अन्य कार्यों में लगाई गई है। बार्डर पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं जिसके चलते पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।

वाहन में मिला कैलेंडर व स्टीकर

इसी क्रम में चाकघाट पुलिस एमपी-यूपी बार्डर पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी कार क्रमांक एमपी 17 2डी 9722 प्रयागराज की ओर से आते दिखाई दी। जिसे रोक कर वाहन की तलाशी लिया गया। इस दौरान वाहन से भारी मात्रा में प्राचार सामग्री बरामद हुई। पुलिस के अनुसार वाहन चालक विजय केशरवानी पुत्र संतदास केशरवानी 21 वर्ष निवासी जवा एवं अजय वर्मा पुत्र गेंदालाल वर्मा 26 वर्ष निवासी बड़ौली थाना जवा को पकड़ा गया है। इनके पास से कैलेंडर व स्टीकर पाया गया है। जिसमें राष्ट्रवादी भारत पार्टी चुनाव चिन्ह फुटबाल होने का उल्लेख है। इन प्रचार सामग्रियों में सिरमौर विधानसभा प्रत्याशी इंजी अविनाश शुक्ला लेख है। प्रचार सामग्रियों में मुद्रक का नाम नहीं लिखा हुआ था। लिहाजा सभी सामग्रियों को जब्त कर लिया गया है। उक्त लोगों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, भारतीय दंड संहिता अंतर्गत जब्ती की कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने इनामी आरोपी को दबोचा

रीवा की कोतवाली पुलिस ने तीन हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब एक साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज था। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सिटी कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 889/2022 धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट राज उर्फ नागेंद्र पुत्र मोहन सिंह 29 साल निवासी जिउला थाना सिटी कोतवाली फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक की ओर से तीन हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Next Story