रीवा

डकैत गौरी पर यूपी पुलिस का शिकंजा, चस्पा किया कुर्की का नोटिस

Aaryan Dwivedi
23 Feb 2021 6:24 PM GMT
रीवा। यूपी सहित एमपी के रीवा.सतना जिले के तराई अंचल में अपनी पैठ जमा चुका डकैत गौरी यादव पर यूपी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को यूपी के बहिलपुरवा थाना पुलिस द्वारा बिरहरी गांव स्थित डकैत उदयभान उर्फ गौरी यादव के घर पहुंची और सम्पत्ति कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया।

रीवा। यूपी सहित एमपी के रीवा.सतना जिले के तराई अंचल में अपनी पैठ जमा चुका डकैत गौरी यादव पर यूपी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को यूपी के बहिलपुरवा थाना पुलिस द्वारा बिरहरी गांव स्थित डकैत उदयभान उर्फ गौरी यादव के घर पहुंची और सम्पत्ति कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया।

यूपी पुलिस की यह कार्यवाही चर्चा का विषय बनी हुई। यूपी पुलिस यह कार्रवाई कितनी कारगर होगी यह आने वाला समय बताएगा। किंतु एक बात तो सामने आ रही है उसमें बताया गया है गौरी यादव की पैतृक सम्पत्ति में मात्र दो बीघा जमीन है जो उसके पिता के नाम है। ऐसे पुलिस की कुर्की का नोटिस देने के मायने समझ से बाहर है। ज्ञात हो कि रीवा.सतना का तराई अंचल एवं यूपी चित्रकूट का पाठा जंगली क्षेत्र डकैतों का केंद्र रहा है। इसी क्षेत्र में ददुआए ठोकियाए बलखड़ियाए बबली कोलए लवलेश कोल जैसे डकैतों की एक समय तूती बोलती थी। किंतु इनके सफाये के बाद डकैत गौरी यादव अपनी बादशाहत बरकरार रखे हुए है।

डेढ़ लाख ईनामी है गौरी

डकैत उदयभान उर्फ गौरी यादव पर डेढ़ का ईनाम घोषित है। जानकारी अनुसार 2015 में दिल्ली से आई पुलिस टीम पर फायर कर उपनिरीक्षक को मौत की नींद सुलाकर गौरी यादव फरार हो गया था। तबसे लगातार अपराधों को अंजाम दे रहा है। उस दौरान यूपी पुलिस ने डकैत गौरी यादव पर एक लाख रुपये और एमपी पुलिस ने पचास हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। लेकिन पांच साल से डकैत को पकड़ने का प्रयास पुलिस कर रही है जो सफल नहीं हो सकी।

जबकि बताया जाता है कि डकैत गौरी सतना जिले के मझगवां थाना अंतर्गत पड़वनिया जंगल में अपना डेरा जमाए हुए है। एमपी पुलिस भी कई बार हाथ.पैर इधर.उधर पटकती रही और जंगल में सर्चिंग की फोटो वायरल होती रही लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।

Next Story