रीवा

रीवा / नहर के गहरे पानी में समा गई दो सच्ची सहेली, दोनों की हो गई मौत...

रीवा / नहर के गहरे पानी में समा गई दो सच्ची सहेली, दोनों की हो गई मौत...
x
रीवा। नहाने के लिये नहर के पानी में उतरी दो सहेली बालिका की जल समाधी हो गई। यह घटना जिले के सगरा थाना अंतर्गत लौआ गांव की है। मृतिका बालिकाओं की पहचान 14 वर्षीय आंचल एंव उसकी सहेली रोहड़ी निवासी नवागांव थाना सगरा के रूप में की गई है। सूचना पर पहुची पुलिस मर्ग कायम करके घटना को लेकर जांच कर रही है।

रीवा। नहाने के लिये नहर के पानी में उतरी दो सहेली बालिका की जल समाधी हो गई। यह घटना जिले के सगरा थाना अंतर्गत लौआ गांव की है। मृतिका बालिकाओं की पहचान 14 वर्षीय आंचल एंव उसकी सहेली रोहड़ी निवासी नवागांव थाना सगरा के रूप में की गई है। सूचना पर पहुची पुलिस मर्ग कायम करके घटना को लेकर जांच कर रही है।

साथ में रही अन्य बालिका ने मचाया शोर

बताया जा रहा है कि उक्त दोनो सहेली के साथ में एक अन्य बालिका भी नहर में नहाने के लिये गई हुई थी। दोनो सहेलिया पानी में जब डूबने लगी तो साथ में रही बालिका ने शोर मचाया। आसपास के लोग पहुचे और नहर के पानी में उतर कर दोनो बालिकाओं की तलाश में जुटे रहे। आधे घंटे की तलाश के बाद दोनो बालिकाओं का शव पानी से बाहर निकाला गया।

एक दूसरे को बचाने करती रही प्रयास

बताया जा रहा है कि बाणसागर की नहर से इन दिनों पानी का तेज बहाव हो रहा हैं। यही वजह है कि पानी गहरा होने के कारण दोनों बालिका पानी में समा गई और उनकी मौत हो गई। साथ में रही एक अन्य बालिका ने पुलिस को बताया कि नहर के पानी में बहने के दौरान दोनों एक दूसरे को बचाने का प्रयास करती रही। इसी बीच दोनों पानी के अंदर समा गई।

समीप गांव होने के चलते दोनों बालिका के परिजन मौके पर पहुच गये और परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतिका के पिता ने बताया कि वे किसान है और खेत पर काम कर रहे थे।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story