रीवा

रीवा में डिवाइडर से टकराया सिलेंडर से भरा ट्रक, बाल-बाल बचा चालक

रीवा में डिवाइडर से टकराया सिलेंडर से भरा ट्रक, बाल-बाल बचा चालक
x
MP Rewa News: हादसे में सिलेंण्डर से भरा ट्रक नहीं पलटा नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

MP Rewa News: गुढ़ थाना अंतर्गत महसावं के समीप गुरूवार की सुबह रीवा की तरफ गैस सिलेण्डर लेकर आ रहा ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। गनीमत तो यह रही कि इस हादसे में सिलेंण्डर से भरा ट्रक नहीं पलटा नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

बताते हैं कि ट्रक चालक रीवा की तरफ आ रहा था। जैसे ही ट्रक महसांव के समीप पहुंचा अचानक एक गाय सामने आ गई। गाय को बचाने के फेर में चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। अनियंत्रित हुआ ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। अचानक हुए इस हादसे के कारण चालक और परिचालक भी बाल-बाल बच गए। बताया गया है कि हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई।

सीधी से आ रहा था रीवा

बताया गया है कि गैस सिलेण्डर से भरा ट्रक रीवा आ रहा था। लेकिन रास्ते में ही वह दुर्घटना का शिकार हो गया। इस अप्रत्याशित दुर्घटना के कारण मौके पर गहमा-गहमी की स्थिति निर्मित हो गई।

Next Story