- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- हर घर लहरायेगा तिरंगा,...
रीवा
हर घर लहरायेगा तिरंगा, रीवा डाक संभाग ने निकाली तिरंगा यात्रा
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
14 Aug 2024 1:11 PM GMT
x
केन्द्र सरकार द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार हर घर तिरंगा अभियान के तहत पिछले वर्ष की भांति इस बार भी रीवा डाक संभाग द्वारा द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार शहर सहित अंचल भर के डाकधरों के द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई।
केन्द्र सरकार द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार हर घर तिरंगा अभियान के तहत पिछले वर्ष की भांति इस बार भी रीवा डाक संभाग द्वारा द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार शहर सहित अंचल भर के डाकधरों के द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। यह रैली श्री एस.के. राठौर, अधीक्षक डाकघर रीवा संभाग के मार्गदर्शन में प्रधान डाकघर रीवा से आरम्भ होकर विभिन्न मार्गों से निकलकर कॉलेज चौक होते हुए वापस प्रधान डाकघर रीवा में समाप्त हुई।
रैली के माध्यम से डाक विभाग द्वारा प्रत्येक नागरिक से हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की और अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की गई। इस जागरूकता रैली के माध्यम से डाक सेवा-जन सेवा का संदेश भी दिया गया।
इस विशाल रैली में श्री डी.के. सिंह, विनोद सिंह, समीर खान, मोहित त्रिपाठी सहित डाक विभाग के अधिकारी/कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहें।
Next Story