
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- एमपी के शिक्षा विभाग...
रीवा
एमपी के शिक्षा विभाग में हुए तबादलें: रीवा के प्रेमलाल मिश्रा को सीधी जिले का बनाया गया शिक्षा अधिकारी, देखे आपके शहर में कौन आया
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
20 Dec 2022 11:28 PM IST

x
शिक्षा विभाग ने तबादलें करके शिक्षा अधिकारियों को प्रभार सौपे है.
mp education department transfers 2022: शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा अधिकारी के खाली पड़े पदों पर प्रभारी अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। इसके लिए शिक्षा विभाग बल्लभ भवन से मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के उपसचिव ओएस मण्डलाई द्वारा हस्ताक्षरित आदेश जारी किया गया है।
प्रेमलाल मिश्रा को सीधी डीईओ का प्रभार
जारी आदेश सूची के तहत रीवा जिले के अजगरहा सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक प्रेमलाल मिश्रा को सीधी जिले का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह पीएस सोलंकी को खंडवा जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौपा गया है तो वही हेमेन्द्र वाडेनकर को खरगौन का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।
देखे जारी की गई लिस्ट
Next Story




