रीवा

रीवा श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के 10 चिकित्सा शिक्षकों का सतना मेडिकल कॉलेज ट्रांसफर, देखें लिस्ट...

Satna Medical College News
x

Satna Medical College News

Satna Medical College: श्यामशाह मेडिकल कॉलेज रीवा से 10 चिकित्सा शिक्षकों को सतना स्थानांतरित किया गया है। इन्हें सोमवार की सुबह आठ बजे ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए गए हैं।

Satna Medical College News: रीवा/सतना श्यामशाह मेडिकल कॉलेज रीवा से 10 चिकित्सा शिक्षकों को सतना स्थानांतरित किया गया है। इन्हें सोमवार की सुबह आठ बजे ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि सतना मेडिकल कॉलेज (Satna Medical College) का लोकार्पण 24 फरवरी को केन्द्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा किया जाना है। इसके पूर्व यहां स्टॉफ सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

संचालक चिकित्सा शिक्षा (DME) भोपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा (Shyam Shah Medical College Rewa) में पदस्थ डॉ. प्रियंका मिश्रा प्रदर्शक कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. महेन्द्र तिलकर सह प्राध्यापक मेडिसिन, डॉ. बालेन्द्र शेखर दीपांकर सहायक प्राध्यापक मेडिसिन, डॉ. धीरेन्द्र कुमार मिश्रा सह प्राध्यापक सायकेट्री, डॉ. विनोद यदलवार प्राध्यापक जनरल सजरी, डॉ. सौरभ सक्सेना सह प्राध्यापक प्लास्टिक सर्जरी, डॉ. बीनू सिंह प्राध्यापक प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, डॉ. सोनल अग्रवाल सह प्राध्यापक प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, डॉ. सुदीप्त कुमार द्विवेदी सहायक प्राध्याक रेडियो डायग्नोसिस एवं डॉ. सरिता सिंह सहायक प्राध्यापक प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग को आगामी आदेश तक के लिए सतना मेडिकल कॉलेज के लिए स्थानांतरित किया गया है। इनमें से डॉ. सरिता सिंह 12 जनवरी 2023 से 11 जुलाई 2023 तक प्रसूति अवकाश पर हैं।

सुबह आठ बजे दी जाएगी उपस्थिति

जारी आदेश के अनुसार 19 को अपरान्ह कार्यमुक्त करते हुए निर्देशित किया गया है कि 20 फरवरी को प्रातः आठ बजे प्रभारी अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज सतना डॉ. अवतार सिंह यादव के समक्ष अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे।

इनका स्थानांतरण कहीं सजा तो नहीं

प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. बीनू सिंह एवं सह प्राध्यापक डॉ. सोनल अग्रवाल के स्थानांतरण को लेकर तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं। गायनी विभाग की व्यवस्थाओं पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद राज्य स्तरीय जांच दल यहां आया था। चार सदस्यीय जांच दल के यहाँ से जाने के बाद ही सतना मेडिकल कॉलेज के लिए पदस्थापना आदेश जारी हुए और इसमें इनके नाम भी रहे। बताया गया है कि भोपाल से आई टीम ने जांच में लापरवाही पाई है। यह भी बताया गया है कि जिस महिला को उपचार के लिए प्रार्थना हॉस्पिटल ले जाया गया था वहां पर संजय गांधी अस्पताल के चिकित्सक द्वारा किए गए सीजर के प्रमाण भी मिले हैं। यह भी बताया गया है कि ड्यूटी पीरियड में उसका सीजर किया गया है।

Next Story