रीवा

रीवा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 36 हजार हुई, जानिए विधानसभा क्षेत्रों में महिला और पुरुष वोटरों के आंकड़े

रीवा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 36 हजार हुई, जानिए विधानसभा क्षेत्रों में महिला और पुरुष वोटरों के आंकड़े
x
रीवा जिले में 15 सितम्बर तक कुल मतदातओं की संख्या 18 लाख 36 हजार 513 हो गई है। एक हजार पुरूषों पर पुरूष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं का अनुपात 913 हो गया है।

Total Voters Constituency Wise in Rewa: रीवा जिले में 15 सितम्बर तक कुल मतदातओं की संख्या 18,36,513 हो गई है। इनमें 9,59,978 पुरूष, 8,76,516 महिला और 19 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। जिले में एक हजार पुरूषों पर पुरूष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं का अनुपात 913 हो गया है।

रीवा जिले में मतदाता (15 सितंबर 2023 तक)

कुल मतदातापुरुष मतदातामहिला मतदाताथर्ड जेंडर मतदाता
18,36,5139,59,9788,76,51619

रीवा जिले में विधानसभावार मतदाता (15 सितंबर, 2023 तक)

विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में मतदाताओं के आंकड़े

कुल मतदातापुरुषमहिलाथर्ड जेंडर
2,21,0831,16,7981,04,2832

विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में मतदाताओं के आंकड़े

कुल मतदातापुरुषमहिलाथर्ड जेंडर
2,26,2941,18,1791,08,1141

विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में मतदाताओं के आंकड़े

कुल मतदातापुरुषमहिलाथर्ड जेंडर
2,16,5831,14,0461,02,5361

विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में मतदाताओं के आंकड़े (वर्तमान जिला मऊगंज)

कुल मतदातापुरुषमहिलाथर्ड जेंडर
2,27,0111,18,4001,08,6101

विधानसभा क्षेत्र देवतालाब
में मतदाताओं के आंकड़े (वर्तमान जिला मऊगंज)

कुल मतदातापुरुषमहिलाथर्ड जेंडर
2,44,2211,27,7261,16,4941

विधानसभा क्षेत्र मनगवां में मतदाताओं के आंकड़े

कुल मतदातापुरुषमहिलाथर्ड जेंडर
2,49,5371,31,0161,18,5192

विधानसभा क्षेत्र
रीवा
में मतदाताओं के आंकड़े

कुल मतदातापुरुषमहिलाथर्ड जेंडर
2,18,7741,12,1201,06,64410

विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में मतदाताओं के आंकड़े

कुल मतदातापुरुषमहिलाथर्ड जेंडर
2,33,0101,21,6931,11,3161

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए दो अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप पर सभी मतदान केन्द्रों में सूची में नाम शामिल करने तथा पृथक करने के आवेदन पत्र 11 सितम्बर तक दर्ज किए गए। जिले में कुल एक लाख 46 हजार 315 आवेदन पत्र दर्ज किए गए। इनमें 98 हजार 625 आवेदन पत्र नाम जोड़ने के लिए, 29 हजार 283 आवेदन पत्र नाम पृथक करने के लिए तथा 18442 नाम एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में शिफ्ट करने के लिए प्राप्त हुए हैं।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य लगातार जारी है। प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर निर्धारित प्रक्रिया से सत्यापन कर पात्र मतदाताओं के नाम लगातार जोड़े जा रहे हैं। रीवा जिले में 15 सितम्बर तक कुल मतदातओं की संख्या 18 लाख 36 हजार 513 हो गई है। इनमें 9 लाख 59 हजार 978 पुरूष, 8 लाख 76 हजार 516 महिला तथा 19 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। जिले में एक हजार पुरूषों पर पुरूष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं का अनुपात 913 हो गया है। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा।

Next Story