- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में शांति...
रीवा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4617 असामाजिक तत्वों पर हुई कार्यवाही, 99 आदतन अपराधी किए गए जिला बदर
रीवा. विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गत दो महीनों से लगातार कार्यवाही की जा रही है। असामाजिक तत्वों और आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर करने तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियाँ की गई हैं।
इस संबंध में अपर जिला दण्डाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 9 अक्टूबर से अब तक 99 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया गया है। साथ ही 4617 असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इनमें 4023 असामाजिक तत्वों के विरूद्ध धारा 107-16 जाप्ता फौजदारी के तहत कार्यवाही की गई है। इनके विरूद्ध 2995 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें से 809 असामाजिक तत्वों को बाउण्ड ओवर कराया गया है।
धारा 110 जाप्ता फौजदारी के तहत 308 प्रकरण दर्ज करके 308 आरोपियों पर कार्यवाही की गई। इनमें से 28 आरोपियों को बाउण्ड ओवर कराया गया है। धारा 151 जाप्ता फौजदारी के तहत 279 प्रकरण दर्ज करके 286 आरोपियों पर कार्यवाही की गई। इनमें से 91 असामाजिक तत्वों को बाउण्ड ओवर कराया गया है। अवैध शस्त्र के संबंध में 50 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कुल 50 अवैध हथियार जप्त किए गए हैं। इस अवधि में पुलिस द्वारा 480 स्थायी फरारी वारंटों तथा 809 गिरफ्तारी वारंटों की तामीली कराई गई।