रीवा

प्रभावी लोगों के नाम पर धौंस जमाने वाला ठग गिरफ्तार

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
6 Jan 2024 4:10 PM GMT
Updated: 2024-01-06 16:12:21
प्रभावी लोगों के नाम पर धौंस जमाने वाला ठग गिरफ्तार
x
क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई.

भोपाल क्राइम ब्रांच ने इंदौर के राजेन्द्र नगर के निवासी नवीन पिता कैलाश सिंह राठौर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नवीन राठौर सत्ताधारी दल के प्रभावी लोगों के नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल कर लोगों से गैर कानूनी काम के नाम पर ठगी किया करता था।

हाईस्कूल पास नवीन राठौर बेरोजगारों और नौकरीपेशा लोगों को भी आसानी से अपना शिकार बना लेता था। नवीन सत्ताधारी दल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को स्वयं का करीबी बताकर स्थानांतरण कराने, नियुक्ति दिलवाने, शासकीय विभागों में टेंडर दिलवाने, विवादित जमीनों पर कब्जा दिलाने और कब्जा हटाने के नाम पर ठगी करने का आदी है।

क्राइम ब्रांच भोपाल ने सत्ताधारी दल के पदाधिकारी द्वारा दी गई सूचना पर नवीन के विरूद्ध धारा 417, 420 और 500 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत नवीन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिन लोगों से ठगी की जानकारी प्राप्त हुई है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

______________________________________________

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने सौजन्य भेंट की

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर उनका अभिनंदन किया। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से मध्यप्रदेश में चल रहे विभिन्न अधोसंरचना विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की एवं भविष्य की योजनाओं के संबंध में उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story