रीवा

रीवा / गिट्टी, बालू का अवैध परिवहन करते तीन वाहन हुए जब्त

News Desk
13 March 2021 12:01 AM GMT
रीवा / गिट्टी, बालू का अवैध परिवहन करते तीन वाहन हुए जब्त
x
रीवा। आखिर खनिज का अवैध परिवहन नहीं रुक रहा है। खनिज विभाग द्वारा खनिज परिवहन की जांच मनगवां क्षेत्र में की गई। जिसमें एक दर्जन से अधिक वाहनों में जांच के दौरान कई दस्तावेज नहीं मिले। हालांकि दो ट्रक ऐसे मिले हैं जो बिना ईटीपी के ही गिट्टी का अवैध परिवहन कर रहे थे।

रीवा। आखिर खनिज का अवैध परिवहन नहीं रुक रहा है। खनिज विभाग द्वारा खनिज परिवहन की जांच मनगवां क्षेत्र में की गई। जिसमें एक दर्जन से अधिक वाहनों में जांच के दौरान कई दस्तावेज नहीं मिले। हालांकि दो ट्रक ऐसे मिले हैं जो बिना ईटीपी के ही गिट्टी का अवैध परिवहन कर रहे थे।

गौरतलब है कि कलेक्टर के द्वारा जिले में अवैध खनिज के परिवहन पर लगाम कसने के लिये लगातार सघन जांच की जा रही है तो वहीं आठ बैरियर भी बनाये गये हैं। शुक्रवार को खनिज निरीक्षक आरती सिंह के द्वारा जांच की गई। जिसमें ईटीपी में दर्शित मात्रा से अधिक मात्रा में रेत का परिवहन करने बाले एक ट्रूक को भी जप्त कर पिपराही पुलिश चौकी में खड़ा कराया गया है।

ज्ञातव्य हो कि बिना रायल्टी के खनिज परिवहन करने वालों पर मुख्यमंत्री द्वारा कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। जब्तवाहनों पर अवैध परिवहन के अनुरुप आगामी कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं अभी भी सख्ती के बाद भी रीवा जिले की गिट्टी का परिवहन यूपी में किया जा रहा है जबकि बिना ईटीपी के परिवहन किये जाने पर पूरी तरह से रोक प्रशासन के द्वारा लगाई जा चुकी है।

Next Story