रीवा

Rewa Railway Station से Govindgarh जाने वाली यह होगी पहली Train, इस तारीख से होगी शुरुआत, फटाफट जाने Latest Update

Rewa Railway Station
x

Rewa Railway Station 

Rewa Railway Station To Govindgarh Train 2023: रीवा (Rewa) से सीधी (Sidhi) जिले के लिए रेल लाइन का तेजी से चल रहा है.

Rewa Railway Station To Govindgarh: रीवा (Rewa) से सीधी (Sidhi) जिले के लिए रेल लाइन का तेजी से चल रहा है। बहुप्रतीक्षित ललितपुर सिंगरौली रेललाइन का लगभग पूरा होने को है। लेकिन अभी यह कार्य मात्र रीवा से गोविंदगढ़ तक का ही पूरा हुआ है। पश्चिम मध्य रेल पैसिंजर ट्रेन रीवा से गोविंदगढ़ तक शुरू करने की योजना है। आने वाले दिनो में या कहें फरवरी के मध्य तक पैसेंजर ट्रेन का संचालन शूरू कर दिया जायेगा।

सीधी पहुंचने में है देरी Rewa To Govindgarh Train News

अभी सीधी जिले में ट्रेन पहुचने में काफी समय लगेगा। एक ओर जहां छुहिया घाटी में रेलवे टनल बनकर तैयार हो गया है वहीं रीवा शाहर से और रेलवे लाइन को क्रस कार निकल रही नेशनल हाइवे में ओवर ब्रिज बन चुका है। इस ब्रिज में आवागवन भी शूरू हो गया है। साथ में अब गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने की योजना चल रही है।

तेजी से चल रहा कार्य Rewa Govindgarh Train

वैसे तो रीवा से गोविंदगढ़ तक रेल लाइन का काम पूरा हो चुका है। कई मालगाडियो के इस ट्रैक पर दौडाया भी जा रहा है। वहीं सिंगनल और ओएचई का काम भी फाइनल स्टेज पर चल रहा है। हलांकि इसका परीक्षण किया जाना शेष है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि जो भी कार्य अधूरे पड़े हुए हैं वह बहुत जल्दी पूरा किया जा रहा है।

रीवा से गोविंदगढ़ तक जायेगी ट्रेन Rewa Govindgarh Train News

अभी तक रीवा रेलवे स्टेशन पश्चिम मध्य का आखिरी रेलवे स्टेशन है। लेकिन अब रीवा के बाद दो स्टेशन जुडने वाले हैं। जिसमें रीवा से सिंगरौली रेल लाइन में सीधी जाते समय रीवा के बाद पहला रेलवे स्टेशन सिल्परा होगा। वहीं इसके बाद अगला स्टेशन बांसा होगा। जो गोविंदगढ़ में आता है।

Next Story