रीवा

इस माह बैंकों में 10 दिन रहेगा अवकाश, जरूरी काम जल्द निपटाएं

News Desk
13 March 2021 11:42 PM GMT
इस माह बैंकों में 10 दिन रहेगा अवकाश, जरूरी काम जल्द निपटाएं
x
रीवा। यदि का खाता सरकारी या ग्रामीण बैंक में है तो बैंक से संबंधित जरूरी काम निपटा लें। क्योंकि मार्च में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। जहां 13 से 16 मार्च तक लगातार बैंक बंद रहेंगे। वहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी बजट में सरकारी बैंकों के निजीकरण की घोषणा की है। बैंक यूनियंस इस प्राइवेटाइजेशन का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों के यूनियन ने 15 और 16 मार्च को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इस हड़ताल का आह्रान यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन ने किया है। इसमें कर्माचरियों और अधिकारियों के सभी संगठन शामिल हैं। इसके साथ ही ग्रामीण बैंक भी हड़ताल में शामिल होगा।

रीवा। यदि का खाता सरकारी या ग्रामीण बैंक में है तो बैंक से संबंधित जरूरी काम निपटा लें। क्योंकि मार्च में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। जहां 13 से 16 मार्च तक लगातार बैंक बंद रहेंगे। वहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी बजट में सरकारी बैंकों के निजीकरण की घोषणा की है। बैंक यूनियंस इस प्राइवेटाइजेशन का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों के यूनियन ने 15 और 16 मार्च को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इस हड़ताल का आह्रान यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन ने किया है। इसमें कर्माचरियों और अधिकारियों के सभी संगठन शामिल हैं। इसके साथ ही ग्रामीण बैंक भी हड़ताल में शामिल होगा।

मार्च में जिन 10 दिनों में बैंक बंद रहेंगे उनमें 13 मार्च दूसरे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। 14 मार्च रविवार अवकाश है। 15 मार्च सोमवार को बैंक यूनियन की हड़ताल रहेगी। 16 मार्च मंगलवार को बैंक यूनियन की हड़ताल रहेगी। इसी तरह 21 मार्च रविवार को बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 22 मार्च सोमवार को बिहार दिवस है। बिहार राज्य के बैंक बंद रहेंगे। 27 मार्च इस दिन चौथा शनिवार है। जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे। 28 मार्च रविवार बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 29 मार्च को होली का अवकाश रहेगा। जहां मध्यप्रदेश, गुजरात, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड, सिक्किम, तेलंगाना, मणिपुर, महाराष्ट, उत्तरप्रदेश, नईदिल्ली, गांवा, बिहार, झारखंड, राजस्थान, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और छततीसगढ़ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

Next Story