रीवा

रीवा-मुंबई ट्रेन चलाने की मांग रीवा सांसद ने लोकसभा में रखी, फिर हुआ ये..: REWA NEWS

रीवा-मुंबई ट्रेन चलाने की मांग रीवा सांसद ने लोकसभा में रखी, फिर हुआ ये..: REWA NEWS
x
REWA NEWS: देश में बढ़ रहे बड़े शहरो के विकास के जैसे अब मध्यप्रदेश का रीवा जिला भी तेजी से विकास कर रहा है. इस बीच लोकसभा में रीवा की उपलब्धिया गिनाने में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Rewa MP Janardhan Mishra) कभी पीछे नहीं हटे. जानकारी के मुताबिक रीवा-मुंबई ट्रेन (Rewa-Mumbai Train) चलाने की मांग कई वर्षो से चल रही है.

REWA NEWS: देश में बढ़ रहे बड़े शहरो के विकास के जैसे अब मध्यप्रदेश का रीवा जिला भी तेजी से विकास कर रहा है. इस बीच लोकसभा में रीवा की उपलब्धिया गिनाने में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Rewa MP Janardhan Mishra) कभी पीछे नहीं हटे. जानकारी के मुताबिक रीवा-मुंबई ट्रेन (Rewa-Mumbai Train) चलाने की मांग कई वर्षो से चल रही है.

इस बीच लोकसभा में रीवा से मुंबई के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग उठाई है। गत दिवस लोकसभा सत्र में रेलमंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) को संबोधित करते हुए रीवा सांसद ने यह बात कही। सदन में वार्ता के दौरान सांसद श्री मिश्रा ने कहा कि इस सरकार के रहते रीवा को कई उपलब्धियां मिली। हाल ही में रीवा से केवडिय़ा (rewa to kevadia train) के लिए नई ट्रेन का संचालन शुरू किया गया।

साथ ही वर्षों से रूकी ललितपुर-रीवा-सिंगरौली रेललाइन (Lalitpur-Rewa-Singrauli Railline) का निर्माण कार्य भी शुरू कराया गया। रीवा सांसद ने कहा कि अब रीवावासियों के लिए बहुप्रतीक्षित मांग रीवा-मुंबई के लिए नई ट्रेन (Train) चलाने की मांग को भी पूरा करना चाहिए।

साथ ही डभौरा स्टेशन में जिन ट्रेन के स्टॉपेज कोरोनाकाल में रद्द हो गए थे, उन्हीं ट्रेन के स्टॉपेज फिर से डभौरा स्टेशन में देने की बात रीवा सांसद ने सदन में कही। इसके अलावा लोकसभा सत्र के दौरान रीवा सांसद ने कहा कि रीवा से मिर्जापुर रेललाइन (Rewa to Mirzapur Railline) का सर्वे हो चुका है लेकिन निर्माण कार्य हेतु हरी झण्डी अब तक नहीं मिल सकी।

अत: रीवा से मिर्जापुर वाया हनुमना नई रेललाइन स्वीकृत करने की बात भी रीवा सांसद ने सदन में कही। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर रेललाइन होने से विंध्य क्षेत्र में उद्योग- व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और सरकार को भी अच्छा राजस्व मिलेगा।

Next Story