रीवा

Rewa News : रीवा के लिए रवाना हुआ शहीद जवान लक्ष्मीकांत द्विवेदी का पार्थिव शरीर...

Rewa News : रीवा के लिए रवाना हुआ शहीद जवान लक्ष्मीकांत द्विवेदी का पार्थिव शरीर...
x
रीवा। गश्त के दौरान सशस्त्र पुलिस बल का एक जवान लक्ष्मीकांत द्विवेदी शहीद हो गया। शहीद जवान मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागा थाना अंतर्गत ग्राम बरछा का निवासी है। शहीद का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से गृह ग्राम बरछा के लिए रवाना कर दिया गया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शहीद लाल का पार्थिव शरीर कल साम तक पहुंचेगा। जवान के शहीद हो जाने की जानकारी पहले ही विभाग द्वारा परिजनों को दे दी गई है। 

रीवा। गश्त के दौरान सशस्त्र पुलिस बल का एक जवान लक्ष्मीकांत द्विवेदी शहीद हो गया। शहीद जवान मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागा थाना अंतर्गत ग्राम बरछा का निवासी है। शहीद का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से गृह ग्राम बरछा के लिए रवाना कर दिया गया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शहीद लाल का पार्थिव शरीर कल साम तक पहुंचेगा। जवान के शहीद हो जाने की जानकारी पहले ही विभाग द्वारा परिजनों को दे दी गई है।

जानकारी के अनंुसार शहीद जवान लक्ष्मीकांत द्विवेदी का जन्म 21 नवम्बर 1980 को रीवा जिले के सोहागी थाना अंर्तगत ग्रामपंचायत कंकरहा के ग्राम बरछा में हुआ है। पढ़ाई में सदैव रुचि रखने वाले थे। चार भाइयों में लक्ष्मीकांत दूसरे नम्बर के है।

बताया जाता है कि 5 सितबर 2005 को सशस्त्र बल की 22वीं बटालियन में ज्वाइन किया । इसके बाद तब से परिवार की पूरी जवादारी के साथ हाथ बटाते थे। उनके पिता मोतीलाल द्विवेदी गांव में रहकर खेती किसानी का काम देखते हैं। बताया जाता है कि लक्ष्मीकांत द्विवेदी का विवाह चार वर्ष पूर्व यूपी के खूटा गांव मे हुआ था। इनके दो बेटियंा होने की जानकारी मिली हैं।

बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा गुरुवार के दिन का बताया जा रहा था। उन्होने बताया कि बस्तर के छिंदर गांव के इंद्रावती नदी पर पुल बनाने का कम चल रहा हैं। जवान गस्त कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ है।

बताया गया है कि नक्सली क्षेत्र में विकाश कार्य नहीे होने देते। कार्य को प्रभावित करने के लिए कोई न कोई खुराफात करते ही रहते हैं। इस बार भी नक्सलियो द्वारा कार्य प्रभावित करने का प्रयास किया गया। ऐसे में कई जवानों की निगरानी तथा नियमित गस्त करने की ड्यिूटी लगाई गई थी।

बताया गया है कि कई जवान गस्त पर थे । तभी जवान लक्ष्मीकांत का पैर ‘प्रेशर’ बम पर पड़ गया। इससे बम में विस्फोट हो गया और जवान लक्ष्मीकांत गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल लक्ष्मीकांत को फौरन इलाज के लिए लेजाया गया।

चोट ज्यादा होने की वजह से देर रात जवान की मौत हेा गई। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। इस हादसे के बाद पूरे गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहुरनार गांव में सशस्त्र पुलिस बल की गस्त बढ़ा दी गई हैं।

Next Story