- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में तेज हुई गुंडा...
रीवा
रीवा में तेज हुई गुंडा बदमाशों की धरपकड़, 176 से ज्यादा वारंटियो को किया गया अदालत में पेश
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
20 Feb 2024 9:43 AM GMT
x
पुलिस द्वारा गुण्डा बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। सोमवार को पुलिस ने रीवा जिले में वारण्ट तामीली का विशेष अभियान चलाकर एक दिन में डेढ़ सैकड़ा से अधिक वारण्ट न्यायालय में तामील कराए।
रीवा। पुलिस द्वारा गुण्डा बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। सोमवार को पुलिस ने रीवा जिले में वारण्ट तामीली का विशेष अभियान चलाकर एक दिन में डेढ़ सैकड़ा से अधिक वारण्ट न्यायालय में तामील कराए। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक रीवा एवं समस्त अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में जिले के समस्त थानों में वारण्ट तामीली का विशेष अभियान चलाया गया। कार्रवाई में पुलिस द्वारा डेढ़ सैकड़ा से अधिक वारण्टों की तामीली की जा कर वैधानिक कार्यवाही की गई एवं गुण्डा व
निगरानी बदमाशों की सर्चिग की गई। जानकारी दी गई कि अभियान के तहत पुलिस ने 138 गिरफ्तारी वारंट, 38 स्थाई वारण्ट सहित कुल 176 वारंटियों को न्यायालय में पेश कर कार्रवाई की है
Next Story